darsh news

किसान मजदूरों के प्रदर्शन में राष्ट्रीय महासचिव बीजू कृष्णन हुए शामिल

Sramik sangh pradarshn

अखिल भारतीय संयुक्त किसान मोर्चा एवं केन्द्रीय ट्रेड यूनियन संगठनों के संयुक्त आह्वान पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन में विभिन्न संगठनों के झण्डों के साथ किसानों, मजदूरों, महिला कामगारों का जुलूस केन्द्र सरकार की किसान, मजदूर विरोधी एवं कारपोरेट नीतियों के खिलाफ नारे लगाता  जिला पदाधिकारी कार्यालय पंहुचा।विरोध प्रदर्षन का नेतृत्व राज्य के सभी संगठनों के शीर्ष नेताओं के अलावे अखिल भारतीय किसान-सभा के महासचिव बीजू कृष्णन, संयुक्त सचिव कॉ॰ अवधेश कुमार, सीटू के राज्य अध्यक्ष कॉ॰ गणेश शंकर सिंह, महासचिव कॉ0 अनुपम कुमार, किसान सभा के शिव कुमार विधार्थी, सोनेलाल प्रसाद एवं अन्य नेतागण ने किया।सभा को संबोधित करते हुए कॉ0 बीजू कृष्णन ने कहा कि केन्द्र सरकार की किसानों के साथ वादाखिलाफी एवं किसानों की जमीन को कारपोरेट के हाथों देने, श्रम संहिता के नाम पर मजदूरों को गुलाम बनाने, देष की सम्पत्ति को अदानी, अंबानी के हाथों सुपुर्द करने, महंगाई, बेरोजगारी बढ़ाकर आम जनता की जिन्दगी तबाह करने की नीतियों पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि मजदूरों, किसानों ने अपनी एकता के बल पर किसान विरोधी कानून को रद्द करवाने तथा श्रम संहिता को लागू नहीं होने देने में सफलता पाई है। उन्होंने बिहार के क्रांतिकारी किसानों, मजदूरों को लाल-सलाम करते हुए, केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ संघर्ष को तेज करने का आह्वान किया।सभी संगठनों के प्रतिनिधियों की ओर से जिलापदाधिकारी से मिलकर मांग-पत्र सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल में सभी संगठनों के एक-एक प्रतिनिधि शामिल थे।

                             

Scan and join

darsh news whats app qr