darsh news

सौतेली मां ने अरहान खान के बर्थडे पर किया बर्थडे विश

Step mother wished Arhaan Khan on his birthday.

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे अरहान खान का आज जन्मदिन है.अरहान खान आज अपना 22वां बर्थ डे है.इस मौके पर अरहान खान को उनके फ्रेंड्स और फैमिली से ढेर सारी बधाइयां और प्यार मिल रहा है.ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो अरबाज खान की दूसरी पत्नी शूरा खान ने भी बर्थडे बॉय के लिए एक दिल छू लेने वाले शब्द लिखे हैं. शूरा ने अरहान को फ्रेंड और फैमिली दोनों बताया है .अरबाज खान की दूसरी पत्नी शूरा खान के इस पोस्ट से यह बात साफ़ हो गई है की परिवार के इन मेंबर्स के बीच कितनी करीबी और नजदीकियां हैं. 

बता दे की शूरा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अरहान का एक वीडियो शेयर किया.वही इस वीडियो में अरहान खान गिटार बजाते नजर आ रहे हैं. कैप्शन में शूरा ने लिखा- हैप्पी बर्थडे मेरे दोस्त मेरे परिवार अरहान.आप जो हो उसके लिए शुक्रिया. साथ ही हार्ट का इमोजी भी लगाया था. पोस्ट में उन्होंने अरहान खान को टैग भी किया था.बताते चले की मलाइका अरोड़ा ने भी अपने बेटे अरहान के लिए इंस्टाग्राम पर कई फोटोज पोस्ट करते हुए बर्थडे के बधाई दी थी.वही मलाइका अरोड़ा द्वारा शेयर की गई एक फोटो में यह भी दिख रहा है कि अरहान को मलाइका गले लगाई हुई हैं और दोनों हंस रहे हैं.अरहान के बचपन की कई सारी फोटोज मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं हैं. 

Scan and join

darsh news whats app qr