darsh news

अजब -गजब :कुत्ते क़े बच्चे की मनाई गई छठी, लजीज व्यंजन के साथ डीजे पर डांस...

Strange: Puppy's Chhathi was celebrated, dance on DJ with de

Samastipur :-  पशु प्रेम का एक अनूठा मामला समस्तीपुर से सामने आया है जिसे सुन आप खुशी से झूम उठेंगे, एक पशु प्रेमी ने आवारा कुत्ते क़े बच्चे क़े जन्म क़े बाद छठी मनाई और आसपास के लोगों को आमंत्रित कर भोज खिलाया, और DJ की धुन पर डांस किया.अब इसकी चर्चा हर तरफ हो रही है.


यह अनोखा मामला समस्तीपुर जिले के रोसरा नगर परिषद के ढाब मोहल्ला का है,जहां पशु प्रेमी ने धूमधाम से जश्न के साथ डॉगी के बच्चों की छठी मनाई। वहीं सैकड़ो स्थानीय लोगों ने इस छठी कार्यक्रम के अवसर पर लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया ।पशु प्रेमी सागर कुमार ने कहा कि हम लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि बेजुबान जानवर अगर आपके दरवाजे पर जाए तो उसे लाठी डंडा से नहीं पिटाई करें। क्योंकि इन सभी में भी जान बसता है। आप कम से कम दो रोटी जरूर दें।


 इस छठी पार्टी में सागर कुमार का सहयोग करने वाले विजय कुमार ने कहा कि आजकल संभ्रांत परिवार में डॉगी को पालने का प्रचलन है पर आवारा कुत्तों एवं  अन्य पशुओं के साथ आम लोगों का व्यवहार बेहतर नहीं रहता है. हम लोग चाहते हैं कि इन आवारा पशुओं पर भी ध्यान दिया जाए. इसी लिए जब मोहल्ले में रह रहे एक आवारा कुत्ते ने 5 बच्चों को जन्म दिया, तो सबसे पहले हमलोगो ने  कड़ाके की ठंड में पहले कुत्ते और बच्चों का नए कपड़ों से ढक कर ठंड से बचाने का प्रबंध किया। उसके बाद शानदार तरीके से कुत्ते के बच्चे का छठी मनाई, जिसमें आसपास के लोगों को भी आमंत्रित किया गया और जिस तरह से अपने बेटे या बेटी के छठी  उत्साह से कार्यक्रम किया जाता है,  इस तरह हम लोगों ने भोज का आयोजन किया. उन्हें उम्मीद है कि इस आयोजन से कुछ ना कुछ लोगों में आवारा पशुओं के प्रति सद्भावना का संदेश जरूर जाएगा.


प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार


Scan and join

darsh news whats app qr