Stylish look में नजर आए Rajkumar Rao और Manushi Chillar, फैंस का जीता दिल, VIDEO Viral...
Entertainment News : मुंबई में राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर को एक साथ स्पॉट किया गया।

इस दौरान दोनों काफी क्लासी लुक में नजर आए। मानुषी छिल्लर ने साड़ी पहनीं थी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

वहीं राजकुमार राव भी बीअर्ड लुक में काफी स्टाइलिश लग रहे थे। दोनों ने साथ में पैप्स को पोज दिए और फिर सोलो पोज भी दिए।
