सूफी महोत्सव-2025 का आगाज, महोत्सव में कलाकारों ने बांधा समा... विधायक भाई बिरेंद्र ने कहा-

Patna : मनेर शरीफ दरगाह परिसर मे सूफी महोत्सव- 2025 का आयोजन किया गया। यह आयोजन मखदूम शाह कमालुद्दीन अहमद याहिया मनेरी के दरगाह के प्रांगण में पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन कि ओर से किया गया। वहीं बिहार सरकार के मंत्री राजू कुमार सिंह, विधायक भाई बिरेंद्र सहित पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से विधिवत दीप प्रज्वलित कर सूफी महोत्सव का उद्घाटन किया। सूफी महोत्सव के उद्घाटन के बाद जिला प्रशासन की तरफ से अतिथियों को सम्मानित किया गया। वहीं सुप्रसिद्ध सूफी गायक साबरी ब्रदर्स की टीम के अलावा कई अन्य स्थानीय सूफी गायकों ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। सूफी महोत्सव का आगाज होते ही सूफी गायक साबरी ब्रदर्स के तराने ने माहौल बना दिया। गायक साबरी ब्रदर्स ने अपनी मखमली आवाज का जादू बिखेरे तो लोग झूमने पर मजबूर हो गए। इस सूफी महोत्सव में स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी और माहौल में समा बांधा।
वहीं सूफी महोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे सुप्रसिद्ध सूफी गायक अमीन ब्रदर्स ने कहा कि, मैं खुशनसीब हूं कि, मुझे मखदूम की नगरी मनेर में आने का अवसर मिला है। मुझे ऊपर वाला ने हुकुम दिया है, तो मुझे गाने का यहां मौका मिला है। बहुत कम लोग ऐसे होते हैं कि, उन्हें ऐसे मौके मिलते हैं। उन्होंने कहा कि, राज्य सरकार और जिला प्रशासन को धन्यवाद देता हूं।
सूफी महोत्सव में पहुंचे मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के पर्यटनमंत्री राजू कुमार सिंह ने बताया कि, मनेर शरीफ पावन और पवित्र धरती रही है। ऐतिहासिक धरती रही है। इस तरह के आयोजन से सूफी के जो आदर्श और विचार हैं समाज में उनका क्या योगदान रहा है आने वाले पीढ़ी इस तरह के आयोजन से सीख लेते हैं। पर्यटन मंत्री ने कहा कि, मनेर में संगम स्थल का भी पर्यटन विभाग कि ओर से विकसित किया जाएगा। वहीं स्थानीय विधायक भाई बिरेंद्र ने सूफी महोत्सव मुख्य अतिथि के तौर पर आए बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री से मनेर स्थित हल्दी संगम घाट को विकसित करने की मांग की।
दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट