darsh news

सुनील छेत्री फिर ब्लू जर्सी में फुटबॉल के मैदान में दिखेंगे, लिया यू टर्न !

Sunil Chhetri will be seen again on the football field in bl

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान सुनील छेत्री ने जब रिटायरमेंट का ऐलान किया था, तब उनके फैंस के बीच निराशा साफ तौर पर देखी जा रही थी. कहा जाए तो, फुटबॉल के मैदान में फैंस उन्हें मिस कर रहे थे. लेकिन, अब सुनील छेत्री के फैंस के लिए अच्छी खबर आ गई है. बड़ी खबर सामने आ रही है कि, सुनील छेत्री ने रिटायरमेंट को ठेंगा दिखाते हुए यू-टर्न ले लिया है. भारत का यह दिग्गज एक बार फिर ब्लू जर्सी में खेलता नजर आएगा और उनका अगला टूर्नामेंट एएफसी एशियन कप 2027 क्वालीफायर्स टूर्नामेंट होगा. छेत्री ने पिछले वर्ष फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालीफायर्स में कुवैत के खिलाफ 0-0 से ड्रॉ खेलने के बाद रिटायरमेंट का एलान कर दिया था.

वहीं, यह भी बता दें कि, भारतीय फुटबॉल टीम के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से यह जानकारी साझा की गई है. इस पोस्ट के माध्यम से बताया गया कि, छेत्री मार्च महीने में ही अपना अगला मैच खेलते दिखेंगे. जानकारी के मुताबिक, एएफसी एशियन कप 2027 क्वालीफायर्स टूर्नामेंट में भारत का अगला मैच 25 मार्च को बांग्लादेश के साथ होगा. यह एशियन कप क्वालीफायर्स में तीसरे राउंड का मैच होगा. तीसरे राउंड में भारत, बांग्लादेश, हॉन्ग-कॉन्ग और सिंगापुर को ग्रुप सी में रखा गया है. 25 मार्च को भारत का मैच बांग्लादेश से होगा, जिसमें सुनील छेत्री वापसी करेंगे.

याद दिला दें कि, पिछले वर्ष रिटायरमेंट लेते समय सुनील छेत्री ने कहा था कि, "मैंने रिटायरमेंट का फैसला शारीरिक फिटनेस की वजह से नहीं लिया था. मैं अब भी फिट हूं, दौड़ सकता हूं, डिफेंड भी कर सकता हूं. मैंने मानसिक आधार पर संन्यास का निर्णय लिया था." इधर, सुनील छेत्री के पिछले रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो, अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल में भारत के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं. उनके नाम अभी 94 गोल हैं और विश्व में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में चौथे स्थान पर हैं. पिछले वर्ष अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने के बाद छेत्री इंडियन सुपर लीग में बेंगलुरु एफसी के लिए शानदार प्रदर्शन करते दिखे थे. इस सीजन में उन्होंने 12 गोल दाग दिए हैं और अभी तक सीजन में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं.


Scan and join

darsh news whats app qr