darsh news

'हंटर सीजन 2' में दिखेगा सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ का दमदार अवतार, जारी हुआ टीजर

Sunil Shetty and Jackie Shroff will be seen in powerful avat

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ की दमदार जोड़ी धमाल मचाने आ रही है. फैंस बड़े ही बेसब्री से 'हंटर सीजन 2' का इंतजार कर रहे थे, जो धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. बता दें कि, इस सीरीज के पहले पार्ट को काफी पसंद किया गया था. वहीं अब मेकर्स ने ‘हंटर सीजन 2’ की अनाउंसमेंट करते हुए इसका टीजर जारी कर दिया है जिसे देखकर फैंस उछल पड़े हैं और अब इसकी रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.
वहीं, ‘हंटर सीजन 2’ के टीजर में सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं. टीजर की शुरुआत में सुनील शेट्टी गुंडों से पिटते हुए नजर आते हैं. इसके बाद स्क्रीन पर एक लड़की आती है जो कहती है पापा प्लीज मुझे यहां से लेकर जाओ ना. फिर जैकी श्रॉफ की धांसू एंट्री होती नजर आती है जो विलेन के किरदार में दिख रहे हैं. फिर उनकी खूंखार हंसी सुनाई देती है. जैकी कहते हैं तेरी जिंदगी मेरे पास है आ अभी. फिर सुनील शेट्टी बेबस पिता बने अपनी बेटी को कांच के एक जार में बंद देखकर रोते नजर आते हैं.

तो वहीं, इसके बाद बैकग्राउंड से बरखा बिष्ट की आवाज आती है विक्रम तुमने मुझे प्रॉमिस किया था कि तुम पूजा को सही सलामत मेरे पास लेकर आओगे. फिर सुनील शेट्टी की आवाज आती है जो कहते हैं इस बार मैं किस्मत को भी हमें अलग करने का मौका नहीं दूंगा. फिर नजर आता है सुनील शेट्टी का धांसू एक्शन अवतार  और वे हथौड़े से गुंडों को मारते हुए नजर आते हैं. ओवर ऑल एक्शन पैक्ड टीजर रौंगटे खड़े कर देने वाला है.

इधर, अमेजॉन एमएक्स प्लेयर ने इंस्टा पर हंटर सीजन 2 का टीजर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, “हंटर इज बैक...याद है ना, ये टूटेगा नहीं तोड़ेगा. हंटर सीजन 2, कमिंग सून अमेजॉन एमएक्स प्लेयर.”हालांकि सीरीज की रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है. यह भी बता दें कि, ‘हंटर सीजन 2’ में सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ के अलावा बरखा बिष्ट और अनुषा दांडेकर ने अहम रोल प्ले किया है. इस सीरीज को प्रिंस धीमान और आलोक बत्रा ने निर्देशित किया है और इसका निर्माण सारेगामा इंडिया, यूडली फिलम्स के बैनर तले किया गया है.

Scan and join

darsh news whats app qr