सुप्रीम कोर्ट की ऐतिहासिक पहल, CJI समेत सभी जजों ने अपने संपत्ति की घोषणा की.


Edited By : Arun Chourasia
Tuesday, May 06, 2025 at 09:38:00 AM GMT+05:30Delhi:- CJI संजीव खन्ना ने ऐतिहासिक पहल की है, जिसके अनुरूप सुप्रीम कोर्ट के सभी 33 जजों ने अपने संपत्ति की घोषणा सार्वजनिक कर दी है और इस वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल को सभी जजों की बैठक में यह फैसला हुआ था. स्पाइस लेकर अनुसार चीफ जस्टिस संजीव खन्ना, अगले चीफ जस्टिस बी आर गवई समेत 33 जजों की संपत्ति की जानकारी सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड की गई है. जजों ने अपने और अपने परिवार के फ्लैट/मकान, पैतृक संपत्ति, कृषि भूमि, बैंक खाते, गहने जैसी तमाम बातों की जानकारी सार्वजनिक की है.
सुप्रीम कोर्ट के इस कदम की सराहना हो रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि जजों की संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक करना पारदर्शिता की दिशा में एक बड़ा कदम है. इससे न केवल न्यायपालिका पर लोगों का भरोसा बढ़ेगा, बल्कि यह भी सुनिश्चित होगा कि जजों की वित्तीय स्थिति में कोई अनियमितता न हो.
चीफ जस्टिस संजीव खन्ना द्वारा घोषित संपत्ति की बात करें तो उनके पास दक्षिण दिल्ली में एक 3 बेडरूम फ्लैट है, दिल्ली के कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में 4 बेडरूम फ्लैट है जिसके साथ 2 पार्किंग भी है, गुरुग्राम में एक फ्लैट में 56% हिस्सा है, हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में पैतृक संपत्ति में उनका हिस्सा है. चीफ जस्टिस ने अपने बैंक खाते, पीएफ खाता, शेयर, सोना जैसी जानकारियां भी सार्वजनिक की हैं. उन्होंने पत्नी और परिवार की संपत्ति की भी जानकारी दी है.
14 मई से अगले चीफ जस्टिस बनने जा रहे जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई की घोषणा के अनुसार उनके पास महाराष्ट्र के अमरावती में मकान और कृषि भूमि है जो उन्हें अपने स्वर्गीय पिता से विरासत में मिली, उनके पास मुंबई के बांद्रा और दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में फ्लैट हैं, उनके पास नागपुर में भी कृषि भूमि है. जस्टिस गवई ने अपने बैंक खाते, सोना जैसी संपत्ति के अलावा उन्होंने पत्नी की संपत्ति की भी जानकारी दी है.वेबसाइट पर सभी 33 जजों की संपत्ति की जानकारी सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध है.