darsh news

मोकामा से चुनाव लड़ेंगी सूरजभान की पत्नी, देर रात तेजस्वी से मुलाकात के बाद कहा 'जुबान ही सबकुछ है'

Suraj Bhan's wife will contest from Mokama.

पटना: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सूरजभान सिंह की पत्नी बीना देवी अब राजद की टिकट पर मोकामा से चुनाव लड़ेंगी। इस बात की जानकारी खुद सूरजभान सिंह ने तेजस्वी यादव से मुलाक़ात के बाद दी। बीती देर रात सूरजभान सिंह तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंच कर पार्टी की सदस्यता भी ली और पत्नी के चुनाव लड़ने की घोषणा की।

बुधवार की शाम रालोजपा की तरफ से महागठबंधन से अलग हो कर चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद पार्टी के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष सूरजभान सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और देर रात तेजस्वी के आवास पर पहुंच कर राजद में शामिल हो गए। राजद की सदस्यता लेने के बाद जब वह बाहर निकले तो मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब वह मोकामा से लड़ेंगे। टिकट मिलने के सवाल पर सूरजभान सिंह ने कहा कि जुबान ही सबकुछ होता है और जब बात हो गई तो फिर टिकट की क्या जरुरत। 

राजद ज्वाइन करने के सवाल पर सूरजभान सिंह ने कहा कि NDA ने हमारे साथ क्या किया आप सब जानते हैं और हम नहीं चाहते थे कि महागठबंधन का वोट कटे इसलिए राजद में आ गए। सूरजभान सिंह ने कहा कि उन्होंने संस्थापक रामविलास पासवान के समय से पार्टी को अब तक सिंचा लेकिन पार्टी से आंतरिक लोकतंत्र खत्म हो गया जिससे आहत होकर वह कार्यकर्ताओं के मान सम्मान की खातिर पार्टी से इस्तीफा दे दिया और अब राजद का हाथ मजबूत करेंगे।

Scan and join

darsh news whats app qr