darsh news

आम्रपाली एक्सप्रेस में बेल्ट से यात्री की पिटाई करने वाला TTE सस्पेंड, केस भी दर्ज..

TTE suspended for beating a passenger with a belt in Amrapal

Desk :- आम्रपाली एक्सप्रेस के एक यात्री को टीटीई द्वारा बेल्ट से पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रेलवे ने बड़ी कार्रवाई की है, आरोपी TTE को सस्पेंड कर दिया गया है, और यात्री की शिकायत पर रेल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है.


बताते चलें कि सोशल मीडिया पर ट्रेन के अंदर एक व्यक्ति को बेल्ट से पीटने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक यात्री ट्रेन की फर्श पर पेट के बल लेटा है। एक टीटीई हाथ में बेल्ट लेकर उसे लगातार पीट रहा है और गालियां दे रहा है। आसपास के लोग उसे रोकने की कोशिश करते हैं तो उन्हें भी धमकाकर टीटीई यात्री को पीटना जारी रखता है। एक अन्य व्यक्ति यात्री की पीठ पर घुटने टिकाकर बैठा है। दोनों मिलकर उस यात्री को ट्रेन से फेंकने की भी कोशिश करते हैं।

 मिली जानकारी के अनुसार यह सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो अमृतसर से कटिहार जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस का है. आरोप है कि यात्री दारू के नशे में था और जब टीटीई ने टिकट मांगा तो उसने गाली गलौज करते हुए थप्पड़ मार, इससे नाराज टीटीई ने अन्य कर्मियों के सहयोग से यात्री की बेल्ट से पिटाई की थी.इस मामले में फिरोजाबाद जीआरपी ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज किया है. आवेदन में यात्री ने तीन रेलकर्मियों पर बेल्ट से जमकर पिटाई करने और ट्रेन से बाहर फेंकने की धमकी देकर फिरोजाबाद में उतार देने का आरोप लगाया है.पीड़ित रेल यात्री शेख मुजीवुल ताजुद्दीन की ओर से दी गई तहरीर के मुताबिक, गाड़ी संख्या 15708 अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस की कोच संख्या M2 में सीट संख्या 43 पर बैठकर 8 जनवरी की रात को नई दिल्ली से बिहार की यात्रा कर रहा था. इसी दौरान कोच अटेंडेंट ने मुझसे 15 सौ रुपये लेकर शराब मंगवाई और उस शराब को मैंने दो कोच अटेंडेंट विक्रम चौहान, सोनू महतो के साथ पिया. जब मैं नशे में हो गया तो दोनों कोच अटेंडेंट और टीटीई राजेश कुमार ने मुझे टूण्डला से आगे चलती ट्रेन में बहुत मारा पीटा, गाली गलौज की साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी. साथ ही उसे फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर उतार दिया. यात्री ताजुद्दीन ने पुलिस को ये भी बताया कि नशे में होने की वजह से घटना वाले दिन वह तहरीर नहीं दे सका. शुक्रवार को तहरीर लिखकर दिया है. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी फिरोजाबाद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि, यात्री ताजुद्दीन की शिकायत पर टीटीई और दो कोच अटेंडेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

 वहीं वीडियो वायरल होने पर मामले में रेलवे ने टीटीई को सस्पेंड कर दिया, और डीआरएम ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.


 

Scan and join

darsh news whats app qr