darsh news

जहानाबाद में कोहरे का फायदा उठाकर चोरो ने किया बड़ा कांड

Taking advantage of the fog in Jehanabad, thieves committed

पटना: जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बिजली कॉलोनी में चोरों ने दो फ्लैटों को निशाना बनाकर करीब 8 लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ किया। इस चोरी में एक फ्लैट आईटी इंजीनियर पंकज कुमार का था, जो वर्तमान में बेंगलुरु में काम कर रहा है। पंकज कुमार का पूरा परिवार कुछ समय के लिए घर छोड़कर पटना में रह रहा था। करीब 10 दिन बाद जब पंकज कुमार अपने घर फ्रिज और वॉशिंग मशीन लेने पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर जांच करने पर पता चला कि गोदरेज का ताला भी तोड़ा गया है और लगभग 6 लाख रुपये के आभूषण और महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब हैं।

यह भी पढ़े:  देवा गुप्ता बने मोस्ट WANTED, पकड़ने वाले को मिलेगा 1 लाख रुपये....

इतना ही नहीं, उसी मकान के ऊपरी फ्लैट में रहने वाले एक शिक्षक के फ्लैट का ताला भी टूटा हुआ पाया गया। उनके फ्लैट से भी करीब 2 लाख रुपये के आभूषण और जरूरी कागजात चोरी हो गए। इस तरह दोनों फ्लैटों से कुल मिलाकर लगभग 8 लाख रुपये की चोरी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश कर रही है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि ठंड और घने कोहरे के मौसम में ज्यादा सतर्क रहें। घर लंबे समय तक खाली छोड़ने से बचें।

यह भी पढ़े: कड़ाके की ठंड के बावजूद महिलाओं का उत्साह बढ़ाने पहुंचे डीएम ने की बल्लेबाजी

जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट ।

Scan and join

darsh news whats app qr