बगहा में छेड़खानी की शिकायत पर शिक्षक गिरफ्तार, समर्थन में छात्राओं ने काटा बवाल..


Edited By : Arun Chourasia
Monday, May 05, 2025 at 03:27:00 PM GMT+05:30Bettiah :- एक छात्रा द्वारा छेड़खानी की शिकायत किए जाने के बाद शिक्षक की गिरफ्तारी हो गई, इसके बाद स्कूल के अन्य छात्र-छात्राओं का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने सड़क पर उतरकर अपने शिक्षक के समर्थन में प्रदर्शन किया और एक छात्रा द्वारा छेड़खानी की शिकायत को राजनीति से प्रेरित बताया.
यह मामला पश्चिम चंपारण जिले के बगहा के मध्य विद्यालय महुअर की है.मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा शिक्षक की गिरफ्तारी के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया। आक्रोशित अभिभावक और बच्चे स्कूल बंद होने के बाद भी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया और आरोपी शिक्षक को निर्दोष बताकर रिहा करने की मांग की.
गौरतलब है कि मध्य विद्यालय महुअर के शिक्षक दीपक पर एक 7 साल की छात्रा ने छेड़खानी का आरोप लगाया था इसके बाद दीपक की गिरफ्तारी हो गई थी। गिरफ्तारी की सूचना के बाद स्कूल के बच्चे और अभिभावक बगहा सेमरा मुख्य पथ को जामकर आंदोलन किया रहे हैं। सूचना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचकर मामले को शांत कराया. मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि अभिभावक विद्यालय के राजनीति के कारण शिक्षक को फसाने की बात कर रहे हैं। वहीं बगहा जिला पुलिस के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
आशीष की रिपोर्ट