प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों पर सामान चोरी का आरोप, सीसीटीवी में कैद
अररिया: अररिया से मामला सामने आया है, जहां शिक्षक प्रशिक्षण के दौरान ही सरकारी संपत्ति पर हाथ साफ करते पकड़े गए। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डीआईईटी), अररिया में आयोजित पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के दौरान चार शिक्षकों पर संस्थान का सामान चोरी करने का आरोप लगा है। यह पूरी घटना संस्थान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद विभाग हरकत में आ गया है। जानकारी के अनुसार, 13 दिसंबर से डीआईईटी में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान पलासी, जोकीहाट, रहरिया और हैयाधार क्षेत्र से आए चार शिक्षकों ने संस्थान से बेडशीट, बल्ब, चाय के कप, मग और हैंडवॉश डिस्पेंसर जैसी सामग्री चोरी कर ली। आरोप है कि जांच के दौरान यह सामान शिक्षकों के आवंटित कमरों और निजी वाहनों से बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें: कंपकंपाती ठंड में बच्चों को राहत, डीएम का आदेश
आईईटी के प्रभारी प्राचार्य आफताब आलम ने 19 दिसंबर को जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर पूरे मामले की शिकायत की है। पत्र में उन्होंने इसे न केवल सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाला कृत्य बताया, बल्कि शिक्षक समाज की छवि को धूमिल करने वाला भी कहा है। साथ ही दोषी शिक्षकों से लगभग आठ हजार रुपये की क्षतिपूर्ति वसूलने और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने शिकायत पत्र मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा के बाद यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: जीएमसीएच की रसोई में झगड़ा, सुरक्षा पर उठे सवाल
अररिया से अरुण कुमार की रिपोर्ट ।