World T-20 से पहले टीम इंडिया पर बड़ा संकट ! 7 दिन में 4 खिलाड़ी OUT, क्या बदलेगा वर्ल्ड कप का पूरा गेम प्लान !!
T-20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है। 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में टूर्नामेंट का आगाज़ होना है, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। पिछले सात दिनों में भारतीय टीम के चार अहम खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं। इन खिलाड़ियों में दो ऐसे नाम भी शामिल हैं जो T-20 वर्ल्ड कप की संभावित योजनाओं का अहम हिस्सा माने जा रहे थे। ऐसे में चयन समिति और टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ना लाज़मी है।

सबसे पहले बात करें ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में उन्हें साइड स्ट्रेन की गंभीर चोट लगी। फील्डिंग के दौरान असहज महसूस करने के बाद सुंदर को मैदान छोड़ना पड़ा और बाद में उन्हें पूरी सीरीज से बाहर कर दिया गया। उनका बाहर होना गेंदबाज़ी और निचले क्रम की बल्लेबाज़ी दोनों के लिए झटका माना जा रहा है।

विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत पहले ही वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं। प्रैक्टिस सेशन के दौरान उनकी पीठ के ऊपरी हिस्से में गेंद लगी थी, जिसके बाद मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी। पंत की गैरमौजूदगी से मिडिल ऑर्डर और विकेटकीपिंग कॉम्बिनेशन प्रभावित हो सकता है। युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान लोअर एब्डॉमिनल इंजरी का शिकार हुए। चोट गंभीर होने के कारण उन्हें सर्जरी करानी पड़ी, जिससे वह न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती T-20 मैचों से बाहर हो गए हैं।

वहीं, सरफराज खान की उंगली विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान टूट गई। उन्हें बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भेजा गया है और वह क्वार्टर फाइनल सहित आगे के मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। लगातार बढ़ती चोटों ने टीम इंडिया की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि वर्ल्ड कप से पहले ये खिलाड़ी कितनी जल्दी फिट होकर वापसी कर पाते हैं।