darsh news

तेज प्रताप यादव का महुआ विधानसभा में दावाः वीडियो कॉल पर कहा- महुआ के बउआ हमहीं हैं कहां जाएंगे - जरूर आएंगे... VIDEO Viral...

Tej Pratap Yadav ka Mahua Vidhansabha mei dawa: Video call p

Vaishali : बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ( Tej Pratap Yadav ) और राजद ( RJD ) सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ( Lalu Prasad Yadav ) के बड़े बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया ( Social Media ) पर तेजी वायरल हो रहा है। वीडियो में वह महुआ ( Mahua ) क्षेत्र के कुछ लोगों से वीडियो कॉलिंग ( Video Calling ) बातचीत करते नजर आ रहे हैं और कहते दिख रहे हैं कि, महुआ के बउआ हमही हैं तो कहां जाएंगे, जरूर आंएगे, इससे साफ़ दिख रहा है कि तेज प्रताप यादव अपने पुरानी सीट महुआ विधानसभा को भी छोड़ेंगे और अपनी नई पार्टी या निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। 


वीडियो कॉल के दौरान तेज प्रताप यादव ने कहा कि, वह महुआ के बेटे हैं और वहां जरूर आएंगे। यह वीडियो वैशाली क्षेत्र से सामने आया है। महुआ विधानसभा क्षेत्र से तेज प्रताप यादव 2015 में राजद के टिकट पर चुनाव जीतकर वहां के विधायक रह चुके हैं। और तत्कालीन सरकार में वे स्वास्थ मंत्री भी रह चुके हैं। तभी उन्होंने महुआ विधानसभा को मेडिकल कॉलेज देने का काम किया था। और मेडिकल कॉलेज बन कर तैयार है। 


लेकिन 2020 की विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उनकी टिकल काट ली और मुकेश रौशन को महुआ विधानसभा से उम्मीदवार बनाकर तेज प्रताप यादव को सीट से उम्मीदवार बनाया था। लेकिन 2025 की विधानसभा चुनाव तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा से लड़ने को लेकर तैयार हैं जिसको लेकर शुरुआत में RJD पार्टी में बगावत भी हुई थी। 


इसी कड़ी में तेज प्रताप और अनुष्का यादव प्रकरण बाद पार्टी और परिवार से बेदखल होने के बाद वे अपनी एक नई पार्टी बनाकर महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। और महुआ विधानसभा के लोगों से संपर्क साध रहे हैं वीडियो कॉलिंग में भी कहते दिख रहे हैं कि महुआ आएंगे और वहां के लोगों के साथ पोखरा में स्नान करेंगे।



हाजीपुर से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr