darsh news

महुआ में तेज प्रताप यादव करवाएंगे भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच, तेजस्वी और RJD को लेकर भी दिया बड़ा बयान...

Tej Pratap Yadav will organize India-Pakistan cricket match

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में महज कुछ ही दिन शेष हैं, ऐसे में सभी प्रत्याशी और नेता लगातार लोगों के बीच जा रहे हैं। इस दौरान प्रत्याशी लोगों से एक से एक वादे भी कर रहे हैं। राजद सुप्रीमो लालू यादव के पुत्र एवं जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव खुद महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वे अपने चुनावी क्षेत्र में लगातार दौरा कर रहे हैं और लोगों से इंजीनियरिंग कॉलेज बनवाने का वादा कर रहे हैं।

इसी कड़ी में शनिवार को मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि महुआ की जनता को हमने मेडिकल कॉलेज बनाने का वादा किया था जो कि पूरा हो गया है और अब इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ ही क्रिकेट स्टेडियम बनायेंगे। तेज प्रताप ने कहा कि हम महुआ में क्रिकेट स्टेडियम बना कर उसमें भारत पाकिस्तान का मैच करवाएंगे। उन्होंने कहा कि हमें महुआ में जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। महुआ में हमारे टक्कर में कोई नहीं है।

यह भी पढ़ें      -    तेजस्वी की एक और स्टार प्रचारक ने ली भाजपा की सदस्यता, लालू के नेताओं पर लगाये कई आरोप...

वहीं तेजस्वी यादव को जननायक कहे जाने के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि हम अभी उन्हें नहीं कह सकते हैं, तेजस्वी जी अभी जननायक नहीं हैं। जननायक तो लोहिया, कर्पूरी, लालू जी और बड़े बड़े नेता हैं। अभी उन्होंने अपने बल पर कुछ नहीं किया है, जो है वह हमारे पिता की देन है। जब वे अपने बल पर कुछ कर लेंगे तो सबसे पहले जननायक हम कहेंगे। 

वहीं प्रधानमंत्री के लालटेन युग खत्म होने के बयान पर तेज प्रताप ने कहा कि अब LED तो हर जगह लगा है, हमारी गाड़ी में भी है। वहीं लालटेन युग खत्म होने के सवाल पर तेज प्रताप भड़क उठे और कहा कि आप जानते हैं कि हम लालटेन में नहीं हैं, तो फिर रोज रोज हमसे यह सवाल क्यों करते हैं। वहीं तेज प्रताप ने राजद से गठबंधन या कोई बेहतर पद मिलने के ऑफर पर कहा कि नहीं राजद के साथ कभी नहीं जायेंगे। जो लोभी होंगे वह तो जायेंगे ही लेकिन हम लोभी नहीं हैं।

यह भी पढ़ें      -    खगड़िया में प्रशासन ने रद्द कर दी तेजस्वी की रैली की अनुमति तो भड़क उठी राजद, प्रत्याशी ने कहा...


Scan and join

darsh news whats app qr