चुनाव बाद तेज प्रताप करेंगे इस गठबंधन का समर्थन, महुआ में चुनावी माहौल को लेकर भी कही बड़ी बात...
पटना: कथित प्रेम प्रसंग की वजह से परिवार और पार्टी से निकाल दिए जाने के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव लगातार चुनावी कवायदों में व्यस्त हैं। उन्होंने पहले अपनी पार्टी बनाई और इस दौरान लगातार जनता के बीच भी जाते रहे। तेज प्रताप खुद अपने पहले विधानसभा सीट महुआ से मैदान में हैं। वे महुआ सीट पर अपनी जीत का लगातार दावा कर रहे हैं। हालांकि चुनावी प्रचार प्रसार और आरोप प्रत्यारोप के दौर के बीच तेज प्रताप यादव किसी के विरुद्ध कुछ भी कहने से बचते हुए नजर आते हैं और खास कर महागठबंधन या अपने पिता की पार्टी राजद और तेजस्वी यादव के मामले में तो बिलकुल भी बात नहीं करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें - कांग्रेस की RJD के साथ नहीं बनी बात, खाली हाथ लौटे अशोक गहलोत ने कहा '5-6 सीटों पर तो...
एक बार फिर मंगलवार को तेज प्रताप यादव अपने क्षेत्र महुआ में चुनाव प्रचार के दौरान जाते हुए पत्रकारों से बात की और कई बातें कहीं। उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी कितना भी दावा कर ले उस क्षेत्र में किस प्रत्याशी के नाम की गूंज है यह तो जनता ही तय करेगी। इस दौरान उन्होंने महागठबंधन में दरार और कई सीटों पर गठबंधन के दो-दो उम्मीदवार के मैदान में होने के सवाल पर कहा कि यह उनका अपना मामला है, इसमें हम कुछ भी नहीं कहना चाहते हैं।
इस दौरान तेज प्रताप यादव बस महुआ सीट पर अपनी जीत और वहां के लोगों से किये वादे को पूरा करने की बात पर अधिक जोर देते दिखे। हालांकि चुनाव बाद किस पार्टी या गठबंधन को वे अपना समर्थन देंगे के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि चुनाव बाद जिस पार्टी या गठबंधन का पक्ष मजबूत होगा हम उसे अपना समर्थन देंगे।
यह भी पढ़ें - मतदान से पहले महागठबंधन ने गंवाया एक और सीट, रोते हुए प्रत्याशी ने BJP पर लगाये कई गंभीर आरोप...