darsh news

तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को बताया 20 साल की खटारा गाड़ी, इसे बदलना जरूरी..

Tejashwi Yadav called Nitish government a 20-year-old junk v

Patna :- चुनावी साल में बिहार में पक्ष विपक्ष के बीच बयान बाजी का दौर जारी है. इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार की नीति सरकार को खटारा गाड़ी बताया है और विधानसभा चुनाव में खटारा गाड़ी को बदलकर नई गाड़ी चुनने की बात कही है.

 तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि 

बिहार में 𝟏𝟓 साल पुरानी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है क्योंकि वो ज़्यादा धुँधा फेंकती है, प्रदूषण बढ़ाती, जनता के लिए हानिकारक है तो फिर 𝐍𝐃𝐀 की 𝟐𝟎 साल पुरानी जोड़-तोड़, पलटा-पलटी वाली खटारा सरकार क्यों चलेगी? 


𝟐𝟎 वर्षों की नीतीश सरकार ने विगत 𝟐𝟎 साल में बिहार के हर गली-हर टोला-हर गाँव में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध और पलायन रूपी भयंकर प्रदूषण फैला दिया है।


नीतीश-भाजपा सरकार ने 𝟐𝟎 वर्षों में दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद कर दिया। अब यह सरकार बिहारवासियों पर बोझ बन चुकी है। अब इसे बदलना अति आवश्यक है। 


बिहार के युवाओं ने ठान लिया है कि अब 𝟐𝟎 साल पुरानी खटारा, जर्जर, बीमार और थकी हुई अविश्वसनीय नीतीश-𝐍𝐃𝐀 सरकार को हटा कर एक नई सोच, नए विज़न, नए जोश और नयी दिशा वाली युवा एवं नौकरी-रोजगार व विकास कार्यों को समर्पित विश्वसनीय जुनूनी सरकार को लाना है तथा नया बिहार बनाना है।

Scan and join

darsh news whats app qr