darsh news

मकर संक्रांति के अवसर पर कांग्रेस के चूड़ा दही भोज में तेजस्वी को निमंत्रण नहीं, प्रदेश अध्यक्ष ने घुमा दिया बात...

Tejashwi not invited to Congress' Chuda Dahi banquet on the

पटना: मकर संक्रांति में महज दो दिन बचे हैं और अब बिहार की राजनीतिक गलियारे में भोज शुरू हो गया है। सोमवार को राजधानी पटना में स्थित सदाकत आश्रम कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को मकर संक्रांति के अवसर पर चुड़ा दही के भोज आयोजन किया गया। चूड़ा दही के भोज के अवसर पर कांग्रेस के कार्यकर्ता और कई अन्य दिग्गज नेता पार्टी कार्यालय में पहुंच कर तिलकुट का आनंद लिया और एक दूसरे से मुलाकात की।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमलोग गुड़ की मिठास के साथ नये वर्ष की शुरुआत कर रहे हैं। इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि यह हमारी परंपरा है और सब लोग राजनीति से हट कर पर्व त्यौहार मना रहे हैं यह अच्छी बात है। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी राजद के नेताओं को आमंत्रण दिये जाने के सवाल पर कहा कि पर्व त्यौहार को राजनीति से जोड़ कर नहीं देखा जाना चाहिए। यह एक आपसी सद्भाव की बात है और सब एक दूसरे के यहां आते जाते हैं। मुझे भी निमंत्रण मिला है तो हम आये हैं, लेकिन और किन नेताओं को आमंत्रित किया गया है यह मुझे नहीं पता है।

यह भी पढ़ें    -     सांसद ने बोले असभ्य बोल तो JDU-BJP ने लिया आड़े हाथों, कहा 'सामने आ ही गया संस्कार....'

उन्होंने इस दौरान राजद के साथ तकरार के सवाल पर कहा कि महागठबंधन को नुकसान हुआ है, और इसमें जिसे भी आमंत्रित किया गया है वे आयें या नहीं आयें इसे राजनीति से जोड़ कर नहीं देखा जाना चाहिए। ऐसा भी हो सकता है कि पार्टी से हट कर भी लोग आ सकते हैं और पार्टी के लोग भी आ सकते हैं, यह परंपरा राजनीति से अलग है। उन्होंने तेज प्रताप यादव के चूड़ा दही भोज में जाने के सवाल पर कहा कि अभी तक मुझे निमंत्रण नहीं मिला है जब मिलेगा तो जरुर जायेंगे।

तेजस्वी यादव को कांग्रेस ने नहीं दिया निमंत्रण

सोमवार को राजधानी पटना के सदाकत आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय में मकर संक्रांति के अवसर पर दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया। इस भोज में कांग्रेस ने महागठबंधन के मुख्य सहयोगी दल राजद को निमंत्रण नहीं दिया है। इस मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि यह हमारी परंपरा है कि हमलोग मिल कर पर्व त्यौहार मनाते हैं। आप लोग इस पर्व में राजनीति को मत लाइए। आज सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं और उत्तरायण में प्रवेश हो रहा है उसी हिसाब से हमलोग का आज के बाद शुभ दिन शुरू हो जायेगा। सनातन धर्म में हम प्रकृति की उपासना करते हैं और उसे प्राथमिकता भी देते हैं। 

उन्होंने मकर संक्रांति के अवसर पर बिहार की राजनीति में नई खिचड़ी पकने की बात पर कहा कि हमलोग धर्म पर राजनीति नहीं करते हैं। धर्म की राजनीति भाजपा के लोग करते हैं, हमलोग किसी भी धर्म पर राजनीति नहीं करते हैं। हम आज सनातन धर्म के अनुसार नई शुरुआत करने जा रहे हैं और अब हम पार्टी को मजबूत करने के लिए राज्य की बेहतरी के लिए नए नए निर्णय लेंगे। इस दौरान उन्होंने राजद से राह अलग करने के सवाल को टाल दिया और कहा कि आज से हम हर दिन शुभ दिनों का लाभ लेंगे और अभी हम राजनीति की कोई बात नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें    -     सम्राट चौधरी बोले: अपराधी चाहे विदेश में छिपे हों, जेल में ही जाएंगे


Scan and join

darsh news whats app qr