darsh news

चुनाव परिणाम से पहले तेजस्वी ने उम्मीदवारों से की फोन पर बात, पार्टी नेताओं को भी दिया बड़ा टास्क...

Tejashwi spoke to the candidates over the phone before the e

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद अब सबकी नजर शुक्रवार को आने वाले परिणाम पर है। मतगणना और परिणाम को लेकर महागठबंधन समेत सभी दलों ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है। इससे पहले बुधवार को महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी यादव ने अपने सभी उम्मीदवारों से फोन कर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने सभी को सतर्क किया और कहा कि मतगणना केंद्र पर परिस्थिति चाहे जो भी हो पूर्ण सतर्कता के साथ अनुशासित रहते हुए डटे रहना है। 

तेजस्वी ने उम्मीदवारों को कहा कि काउंटिंग वाले दिन किसी भी परिस्थिति में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सभी टेबल पर हमारे पोलिंग एजेंट मौजूद होने चाहिए और फॉर्म 17C से लेकर EVM की सील तक हर चीज बारीकी से जांच करना है। तेजस्वी ने उम्मीदवारों को कहा कि मतगणना की गति को भी प्रभावित करने की कोशिश हो सकती है लेकिन सबको धैर्य रखते हुए अलर्ट रहना है। 

यह भी पढ़ें    -    चुनाव परिणाम से पहले सब पर नजर रख रहे हैं CM नीतीश, अचानक पहुंचे JDU के चुनावी वार रूम फिर...

सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के वरीय नेताओं के साथ बैठक भी की और एक रणनीति बनाई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जो नेता चुनाव नहीं लड़ रहे हैं वे मतगणना वाले जिलों में जायेंगे और स्थिति की निगरानी करेंगे। बता दें कि विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष सरकारी सिस्टम के दुरूपयोग का आरोप लगाता रहा है।

यह भी पढ़ें    -    जीत चाहे जिसकी हो, मोकामा के लोगों के लिए तैयार है महाभोज, सूरजभान सिंह के समर्थकों ने कहा...


Scan and join

darsh news whats app qr