darsh news

अनंत सिंह के गढ़ में गरजे तेजस्वी, देखने आई महिलाओं ने कहा 'तेजस्वी अच्छा लेकिन वोट तो..'

Tejaswi roared in Anant Singh's stronghold

पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी बिहार अधिकार यात्रा के दूसरे दिन बख्तियारपुर से यात्रा शुरू कर मोकामा के रास्ते बेगूसराय पहुंचे। इससे पहले मोकामा यानि पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह गढ़ में तेजस्वी जम कर गरजे। उन्होंने मोकामा में लोगों को संबोधित करते हुए राज्य की NDA सरकार पर जम कर हमले किये और लोगों से सरकार बदलने की अपील की। तेजस्वी ने अनंत सिंह के गढ़ मोकामा में एक बार फिर दोहराया कि राज्य में उनकी सरकार बनेगी तो एक भी डिग्रीधारी युवा बेरोजगार नहीं होगा साथ ही उनकी सरकार बनने पर महिलाओं को 2500 रूपये हर महीने  दिए जायेंगे। उन्होंने बिहार की NDA सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि आज के समय में बिहार में अपराध चरम पर है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। बिहार में अपराधी को डिप्टी सीएम आवास से संरक्षण प्राप्त हो रहा है। मैं पहले भी कहता रहा हूं और एक बार फिर कह रहा हूं कि बिहार में अपराधी 'विजय और सम्राट' हो गए हैं।

की घोड़े की सवारी

बाढ़ से निकलने के बाद तेजस्वी यादव जब मोकामा क्षेत्र में प्रवेश  किया तो वे अपनी बस से उतर कर घोड़े पर सवार हो गए। इस दौरान जब पत्रकारों ने उनसे पूछा तो तेजस्वी ने कहा कि जिनके पास गाड़ी नहीं होती थी वे एक समय में घोड़े की ही सवारी करते थे। इस क्षेत्र में अभी भी घोड़े किस सवारी की जाती है। इसलिए हम भी घोड़े पर सवार हैं। तेजस्वी ने कहा कि वे हॉर्स राइडिंग भी जानते हैं लेकिन भीड़ अत्यधिक होने की वजह से यहां घोडा को दौड़ा नहीं पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें    -     नीतीश कुमार ने सब कर दिया है अब तेजस्वी क्या करेंगे, JDU के कार्यकारी अध्यक्ष ने राजद-कांग्रेस को लेकर कहा...

तेजस्वी को देखने आई महिलाओं ने कहा

इस दौरान तेजस्वी को देखने सड़क पर आई महिलाओं ने तेजस्वी को अच्छा नेता बताया लेकिन जब उनसे पूछा गया कि आप वोट तेजस्वी को देंगी या नीतीश कुमार को तो महिलाओं ने कहा कि नीतीश कुमार को। नीतीश कुमार को वोट देने का कारण पूछने पर महिलाओं ने कहा कि नीतीश ने उनका पेंशन बढ़ा कर 4 सौ रूपये से बढ़ा कर 1100 रूपये कर दिया। नीतीश कुमार ने राज्य में काफी विकास किया है जबकि तेजस्वी के द्वारा 2500 रूपये दिए जाने की बात पर महिलाओं ने कहा कि इनकी जब सरकार बनेगी तब देंगे या नहीं देंगे पता नहीं लेकिन नीतीश कुमार तो दे रहे हैं इसलिए हमलोग नीतीश को ही मुख्यमंत्री चुनेगे। इस दौरान महिलाओं ने अनंत सिंह के प्रति भी अपना समर्थन व्यक्त किया। हालांकि सड़क पर खड़ी कुछ महिलाओं ने तेजस्वी के समर्थन में वोट देने की बात भी कही लेकिन नीतीश के समर्थन में अधिकता देखी गई।

युवाओं में दिखा तेजस्वी का क्रेज

अनंत सिंह के गढ़ मोकामा में हमारी संवाददाता ने जब बातचीत की तो युवाओं में तेजस्वी का क्रेज दिखा। युवाओं ने कहा कि तेजस्वी यादव ने पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान 10 लाख नौकरी और रोजगार देने की बात कही थी और उन्होंने मात्र 17 महीने की सरकार में अपना वादा भी पूरा किया। वहीं अनंत सिंह को लेकर युवाओं ने कहा कि हमलोगों ने अनंत सिंह को वोट दिया था लेकिन उन्होंने बीच में ही पलटी मार दी। अब उनके ऊपर भरोसा नहीं रहा इसलिए हमलोग इस बार अनंत सिंह की जगह पर किसी और को चुनेंगे और मुख्यमंत्री तेजस्वी ही बनेंगे।

यह भी पढ़ें    -     अनंत सिंह के गढ़ में तेजस्वी ने की घोड़े की सवारी, कहा 'यहां के विधायक हमारे ही...'


Scan and join

darsh news whats app qr