10 लाख का इनामी खालिस्तानी आतंकी मोतिहारी से गिरफ्तार..


Edited By : Arun Chourasia
Monday, May 12, 2025 at 07:06:00 AM GMT+05:30Motihari:-राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA)और मोतिहारी पुलिस ने संयुक्त अभियान में 10 लाख रुपये के इनामी खालिस्तानी आतंकवादी कश्मीर सिंह उर्फ गलाउडी उर्फ बलबीर सिंह को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बिहार के मोतिहारी जिले में हुई, जहां वह लंबे समय से छिपा हुआ था।गिरफ्तारी के बाद एनआईए की टीम ने कश्मीर सिंह को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले जाया, जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है।
मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है और बताया कि एनआईए की टीम ने खुफिया इनपुट के आधार पर मोतिहारी पुलिस के सहयोग से इस वांछित आतंकवादी को धर दबोचा।एनआईए कश्मीर सिंह से गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है, जिसमें यह जानने की कोशिश की जा रही है कि वह बिहार में किस मिशन के तहत आया था। उसके संपर्क सूत्र कौन-कौन हैं।
खालिस्तानी संगठन के नेटवर्क में उसकी भूमिका क्या रही है।बता दे कि एनआईए खालिस्तानी नेटवर्क के खिलाफ देशभर में अभियान चला रही है, जिसमें पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और बिहार जैसे राज्यों में खालिस्तानी गतिविधियों की मौजूदगी को लेकर एजेंसियां सतर्क हैं। कश्मीर सिंह की गिरफ्तारी इसी अभियान का हिस्सा है।
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट