darsh news

एक्शन में थावे पुलिस: मंदिर चोरी के पीछे की साजिश का खुलासा

Thawe police in action: conspiracy behind temple theft expos

गोपालगंज: थावे दुर्गा मंदिर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस मामले में सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने थावे थाना क्षेत्र के रिकी टोला के पास छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में आरोपी इस्माइल आलम के पैर में गोली लगी। मौके से पुलिस ने चोरी किए गए मंदिर के मां के मुकुट के कुछ हिस्से और मोबाइल फोन बरामद किया। एसआईटी ने आरोपी से पूछताछ की, जिसमें इस्माइल आलम ने पूरी गैंग और चोरी किए गए आभूषणों की जानकारी पुलिस को दी। इसके आधार पर पुलिस ने जल्द ही मामले का पूर्ण उद्वेदन करने का दावा किया है।

यह भी पढ़ें: आखिर कब्रिस्तान में कौन छुपा रहा नशे का कारोबार? खुलासा कर दिया पुलिस ने!

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई से मंदिर चोरी के पीछे की पूरी साजिश का पता लगाने में मदद मिलेगी। एसआईटी ने कहा कि मामले में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द पकड़ने की योजना बनाई जा रही है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और कहा कि इससे मंदिरों और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा मजबूत होगी। गोपालगंज पुलिस लगातार अपराध पर नकेल कसने और कानून का पालन सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय है। थावे दुर्गा मंदिर चोरी मामला इस दिशा में पुलिस की ठोस कोशिशों का उदाहरण है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर किसी के पास मामले से जुड़ी कोई जानकारी है, तो वह तुरंत थाने या एसआईटी को दें, ताकि आरोपियों को जल्द पकड़कर न्याय दिलाया जा सके।

यह भी पढ़ें : ना लैंडिंग, ना टेकऑफ… खराब मौसम ने किया एयरपोर्ट को ठप

Scan and join

darsh news whats app qr