darsh news

मुजफ्फरपुर में बेटी संग पिता के आत्महत्या मामले की जांच करेगी CID, DGP विनय कुमार...

The CID will investigate the case of a father and daughter w

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में बीते दिनों तीन बेटियों के साथ पिता ने आत्महत्या कर ली। अब इस मामले की जांच CID ने अपने हाथ में ले ली है। मंगलवार को डीजीपी विनय कुमार के निर्देश पर CID की टीम मुजफ्फरपुर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। CID की टीम घटनास्थल के साथ ही उसके आसपास की परिस्थितियों, सामाजिक और आर्थिक पहलुओं की बारीकी से जांच शुरू कर दी।

CID टीम का नेतृत्व डीएसपी स्तर के अधिकारी कर रहे हैं। मामले में डीजीपी विनय कुमार ने यह जांच करने का भी निर्देश दिया है कि पीड़ित परिवार को केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला है या नहीं साथ ही पीड़ित परिवार के ऊपर कोई कर्ज भी या वसूली के दबाव में तो इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है या नहीं। CID जांच के लिए डीजीपी ने मुजफ्फपुर पुलिस को भी सहयोग का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें      -    शिक्षक दिवस पर सम्मानित हो चुके हेडमास्टर पर लगा ये गंभीर आरोप, स्कूल पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों ने...

बता दें कि बीते सोमवार को मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव की है जहां सोमवार की अहले सुबह एक पिता और उसकी तीन बेटियों का शव फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान अमरनाथ राम तथा उनकी तीन बेटियां अनुराधा कुमारी, राधिका कुमारी और शिवानी कुमारी के रूप में की गई। घटना के संबंध में मृतक के बेटे ने बताया कि रात पिता ने सभी को चावल के साथ आलू - सोयाबीन की सब्जी और अंडे की भुजिया खिला का सबको सुला दिया। मैं मोबाइल देख रहा था तो मुझे नींद नहीं आई इसी बीच पिता ने सबको जगाया और ट्रंक पर चढ़ने के लिए कहा फिर गले में फंदा लगा दिया और खुद भी लगा लिया और ट्रंक पर से कूदने के लिए कहा। सभी कूद गए, मेरे गले में जब दर्द करने लगा तो मैंने फंदा को ढीला कर गले से निकाल लिया और अपने भाई को भी बचा लिया। 

यह भी पढ़ें      -    एक जिले में 32 हजार लोगों को एक साथ खाली करना पड़ेगा जमीन, अवैध तरीके से कब्ज़ा कर वर्षों से रह रहे हैं...


Scan and join

darsh news whats app qr