darsh news

डीएम की अचानक पहुंच, जहानाबाद बस स्टैंड की बदहाली उजागर

The DM's sudden arrival exposed the plight of the Jehanabad

पटना: जहानाबाद शहर के काको रोड स्थित मॉडल बस स्टैंड पर यात्रियों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिलने की लगातार शिकायतों के बाद जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यात्रियों ने डीएम को अपनी परेशानियों से अवगत कराया और बताया कि बस स्टैंड पर शौचालय, बैठने की उचित व्यवस्था और पीने के पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हैं। इसके अलावा पूरे परिसर में गंदगी फैली हुई है, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिक संजय सिंह ने बताया कि इस बस स्टैंड से प्रतिदिन रांची, कोलकाता, टाटा, अरवल, पटना सहित कई प्रमुख शहरों के लिए बसों का संचालन होता है।

यह भी पढ़ें: “नीतीश चाचा, हम लोगों का घर मत तोड़ो, हम पढ़ना चाहते हैं” — शेरघाटी से मासूम की आवाज़

बड़ी संख्या में यात्रियों का यहां आना-जाना रहता है, बावजूद इसके यात्रियों की सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से लोग शिकायत कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। निरीक्षण के दौरान डीएम ने मौके पर मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा लिया और यात्रियों की शिकायतों को सही पाया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी खामियों को चिन्हित कर शीघ्र सुधार कार्य शुरू किया जाए। डीएम अलंकृता पाण्डेय ने कहा कि मॉडल बस स्टैंड को सुंदर, स्वच्छ और व्यवस्थित बनाया जाएगा तथा यात्रियों के लिए शौचालय, पेयजल और बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अव्यवस्था के कारण बस स्टैंड पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जिसे समाप्त करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। जिला प्रशासन की ओर से सुधार कार्य की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, ताकि यात्रियों को जल्द राहत मिल सके।

यह भी पढ़ें: अयोध्या से तीन गुना भव्य: बिहार में आकार ले रहा विश्व का सबसे बड़ा रामायण मंदिर

जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट।

Scan and join

darsh news whats app qr