शिक्षा मंत्री ने BPSC TRE-4 परीक्षा को लेकर दिया बड़ा अपडेट, तैयार रहें अभ्यर्थी जल्द आ रहा और भी वैकेंसी..
पटना: बिहार में नई सरकार बनने के बाद से ही पूरा सिस्टम नौकरी और रोजगार तथा राज्य में उद्योग धंधों के साथ ही अन्य विकास कार्यों की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। सोमवार को शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने एक प्रेस कांफ्रेंस किया और TRE-4 समेत शिक्षा विभाग अन्य भारतियों की जानकारी दी। शिक्षा मंत्री ने बताया TRE-4 परीक्षा से संबंधित कई अहम जानकारी तो दी ही अन्य पदों पर भी भर्ती की जानकारी दी।
प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि 15 से 20 जनवरी तक शिक्षकों की रिक्तियां BPSC को भेज दी जाएगी। इसके बाद फिर BPSC TRE-4 परीक्षा की तैयारी कर अधिसूचना जारी करेगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 में राज्य में शिक्षकों की संख्या मात्र 2 लाख के करीब थी लेकिन आज के समय में 5 लाख से अधिक है और आगे भी भर्ती की प्रक्रिया जारी है। इस संख्या में बहुत जल्दी और बढ़ोतरी की जाएगी तथा राज्य में शिक्षा व्यवस्था में भी सुधार किया जा रहा है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि अनुकंपा के आधार पर भी बहुत ही जल्द 5500 विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।
यह भी पढ़ें - किसकी अनुमति से राबड़ी परिवार की अनुपस्थिति में खाली किया गया आवास? JDU MLC ने भवन निर्माण विभाग को....
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालयों से भी रिक्तियों की जानकारी मांगी गई है और जल्द ही कॉलेज में रिक्त पदों पर भी भर्ती की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 में जब राज की जनता ने नीतीश कुमार को मौका दिया उसके बाद से शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सुधार किया गया है और यह आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी प्रखंडों में एक डिग्री कॉलेज और एक मॉडल स्कूल खोला जायेगा। अब शिक्षकों को मनचाही सुविधाएं प्रदान की जा रही है और बच्चों को विद्यालयों में अच्छी शिक्षा व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जा रही है।
इस दौरान उन्होंने शिक्षकों के द्वारा लापरवाही बरतने के सवाल पर कहा कि अक्सर सामने आती रहती है। ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। साथ ही राज्य के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के लिए भोजन की व्यवस्था और बेहतर की जा रही है।मुख्यमंत्री ने रसोइयों के मानदेय को पहले ही बढ़ा दिया है और नए शिक्षकों को ट्रेनिंग की भी व्यवस्था की जा रही है।
यह भी पढ़ें - पूर्वी चंपारण के गुरुजी का वायरल वीडियो, देखिए उन्होंने महफिल में क्या किया!