चुनाव आयोग ने SIR को लेकर की बड़ी घोषणा, कल से इतने राज्यों में शुरू होगी प्रक्रिया
नई दिल्ली: बिहार में गहन मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया की सफलता के बाद अब चुनाव आयोग ने देश के अन्य दूसरे राज्यों में भी SIR कराने की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग ने देश भर के 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में SIR की घोषणा की है जिसकी प्रक्रिया कल यानी मंगलवार से शुरू हो जाएगी। चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने देश के 12 अन्य राज्यों में SIR की प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बिहार में कराए गए SIR के बारे में कहा कि पूरी प्रक्रिया बहुत ही अच्छी रही।
इन दिनों में किया जाएगा प्रक्रिया
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि सभी राज्यों में SIR की प्रक्रिया कल से शुरू हो जाएगी जिसके तहत 28 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच मुद्रण और प्रशिक्षण का काम किया जाएगा। इसके बाद 4 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच घर घर गणना की जाएगी। ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 9 दिसंबर को किया जाएगा और फिर आपत्ति एवं दावे 9 दिसंबर से 8 जनवरी 2026 तक लिए जाएंगे। चुनाव आयोग की तरफ से जारी नोटिस की सुनवाई और सत्यापन 9 दिसंबर से 31 जनवरी तक किया जाएगा जबकि अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 7 फरवरी को किया जाएगा।
आज से फ्रिज हो जाएगा मतदाता सूची
चुनाव आयोग के द्वारा 12 राज्यों में गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य कराए जाने की घोषणा के बाद आज रात 12 बजे से मतदाता सूची को फ्रिज कर दिया जाएगा। सभी राज्यों में SIR की प्रक्रिया की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि बिहार में SIR की प्रक्रिया जीरो अपील के साथ संपन्न हो गया। हालांकि राजनीतिक दलों ने SIR की शुचिता पर काफी सवाल उठाए लेकिन एक भी आरोप साबित नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद यह 9वीं कवायद है। SIR के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी पात्र मतदाता छूटे नहीं और कोई अवैध मतदाता बचे नहीं।
इन राज्यों में होगा SIR
- अंडमान और निकोबार
- छत्तीसगढ़
- गोवा
- गुजरात
- केरल
- लक्ष्यद्वीप
- मध्य प्रदेश
- पुडुचेरी
- राजस्थान
- तमिलनाडु
- उत्तर प्रदेश
- पश्चिम बंगाल