darsh news

नए वर्ष में बदल जायेगा गृह मंत्री के कार्यालय का पता, जोर शोर से तैयार किया जा रहा है नया हाईटेक चैम्बर...

The Home Minister's office address will change in the new ye

पटना: नई सरकार के गठन और गृह विभाग का जिम्मा उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के पास जाने के बाद अब गृह विभाग के कार्यालय का पता नए वर्ष में बदल जायेगा। गृह मंत्री सम्राट चौधरी समेत विभाग के अपर मुख्य सचिव के कार्यालय का पता भी बदल जायेगा। इसकी तैयारी पूरी जोर शोर से की जा रही है। नए वर्ष में उनका कार्यालय सरदार पटेल भवन से शिफ्ट हो कर मुख्य सचिवालय में आ जायेगा जहां गृह मंत्री सम्राट चौधरी और विभाग के अपर मुख्य सचिव बैठेंगे। माना जा रहा है कि गृह विभाग का कार्यालय मुख्य सचिवालय भवन में शिफ्ट होने से प्रशासनिक फैसलों में सरलता आएगी। क्योंकि यहीं पर कैबिनेट की बैठक समेत अन्य बड़े फैसले लिए जाते हैं। 

मुख्य सचिवालय में गृह मंत्री के लिए एक नया हाईटेक चैम्बर बनाया जा रहा है। भवन निर्माण विभाग ने चैम्बर अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी कर ली है और अब निर्माण कार्य भी लगभग पूर्ण होने को है। दो विभागों के स्थान को मिला कर गृह मंत्री का चैम्बर बनाया जा रहा है जबकि मुख्य सचिवालय में गृह विभाग को कुल 5 कमरे आवंटित किये गए हैं। जो चैम्बर गृह मंत्री सम्राट चौधरी के लिए तैयार किया जा रहा है वह पहले डीजीपी का चैम्बर हुआ करता था लेकिन 2018 में सरदार पटेल भवन के उद्घाटन के बाद गृह मंत्री समेत डीजीपी और अपर मुख्य सचिव का चैम्बर वहां शिफ्ट कर दिया गया। अब एक बार फिर सम्राट चौधरी ने अपना कार्यालय मुख्य सचिवालय में शिफ्ट करने का निर्णय लिया है और माना जा रहा है कि उनका चैम्बर नये वर्ष में शिफ्ट कर लिया जायेगा। 

यह भी पढ़ें         -      मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े हथियार के बल पर 17 लाख की लूट, हथियारबंद बदमाशों ने...

मुख्य सचिवालय भवन में कमरा नंबर 284 गृह मंत्री का चैम्बर होगा तो कमरा संख्या 289 गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव का। चैम्बर निर्माण में अधिकांश कार्य पूरे कर लिए गए हैं और अब साज सज्जा का काम जारी है। बता दें कि यह विभाग पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास था जो इस बार उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को दिया गया है। उन्होंने अपना कार्यभार भी सरदार पटेल भवन में जा कर ही ग्रहण किया था लेकिन नए वर्ष में वे अपने नए चैम्बर में बैठेंगे और राज्य के लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त करने के लिए फैसले लेंगे।

यह भी पढ़ें         -      उद्घाटन के तीन महीने के अंदर पूर्णिया एयरपोर्ट ने बनाया रिकॉर्ड, दरभंगा को छोड़ा पीछे...


Scan and join

darsh news whats app qr