चौथी बार किशनगंज पहुंची NIA की टीम, गोपनीय कार्रवाई के दौरान...
किशनगंज: प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया (PFI) का तार किशनगंज से जुड़ने के बड़े NIA की जिले में सक्रियता लगातार जारी है। शुक्रवार को चौथी बार NIA की टीम किशनगंज पहुंची और दो संदिग्ध से पूछताछ की। हालांकि NIA के इस कार्रवाई को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया था और दिल्ली से बिहार पहुंची टीम सीधे किशनगंज नगर थाना पहुंची। नगर थाना में पहले से नोटिस दे कर बुलाये गए दो संदिग्धों से पूछताछ की गई। इस दौरान स्थानीय पुलिस ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
यह भी पढ़ें - बिहार सरकार इन लोगों को देने जा रही है लाखों रूपये का फायदा, पढ़ें किसे और कैसे मिलेगा....
बता दें कि PFI के पूर्व बिहार अध्यक्ष महबूब आलम नदवी की गिरफ्तारी के बाद किशनगंज में NIA लगातार छापेमारी कर रही है और शुक्रवार को टीम चौथी बार किशनगंज पहुंची। शुक्रवार को NIA की दो सदस्यीय टीम किशनगंज पहुंची जिसने दो संदिग्ध व्यक्ति को नगर थाना में बुला कर पूछताछ की। मामले में किशनगंज के एसपी सागर कुमार ने कहा कि PFI से जुड़े मामले की जांच के लिए टीम पहुंची है।
बता दें कि बीते 11 सितंबर 2025 को NIA की टीम ने हलिम चौक से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महबूब आलम नदवी को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि उनसे पूछताछ में भारत विरोधी गतिविधियों की जानकारी सामने आई है जिसके बाद NIA इससे जुड़े अन्य व्यक्तियों की तलाश में जुटी हुई है। इस दौरान NIA की टीम ने कई संदिग्ध दस्तावेज भी जब्त किये थे।
यह भी पढ़ें - बिहार का गुड़ एक बार फिर बिखेरेगा मिठास, बंद पड़े चीनी मिलों..., किसानों को भी दिया जायेगा...