darsh news

भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष ने बिहार के लिए दी बड़ी खुशखबरी, खेल मंत्री ने जताई ख़ुशी....

The President of the Indian Olympic Association has given gr

पटना: वर्ष 2028 में होने वाला पहला 'नेशनल यूथ गेम्स' बिहार में आयोजित किए जाने के संदर्भ में भारतीय ऑलंपिक संघ की अध्यक्षा पी टी उषा द्वारा सैद्धांतिक सहमति मिल गई है। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि फरवरी में बिहार में होने वाले पहले स्टेट गेम्स की तैयारियों, अब तक की प्रगति की जानकारी देने और इसके लिए भारतीय ऑलंपिक संघ के सहयोग के सिलसिले में बिहार की खेल मंत्री सिंह की भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्षा पी टी उषा से दिल्ली स्थित संघ के कार्यालय में मुलाकात हुई। 

श्रेयसी सिंह ने बिहार में खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए भारतीय ऑलंपिक संघ से पूरे सहयोग की आग्रहपूर्ण उम्मीद जताई। पी.टी.उषा ने बिहार स्टेट गेम्स में पूर्ण सहयोग के प्रति आश्वस्त करते हुए यह बड़ी घोषणा भी कर दी कि 2028 में पहले नेशनल यूथ गेम्स के आयोजन की मेजबानी बिहार को देने पर भारतीय ऑलंपिक संघ की सैद्धांतिक सहमति हो गई है। बाकी आने वाले समय में इसकी औपचारिकताओं,मानकों, जरूरतों और तैयारियों पर विस्तार से चर्चा होगी। श्रेयसी सिंह ने इसे बिहार के लिए बहुत मह्त्वपूर्ण उपलब्धि और बिहार के खेल जगत के लिए बहुत बड़ा तोहफा बताया। इस प्रतियोगिता के आयोजन से ना सिर्फ बिहार के खिलाड़ियों का हौसला और क्षमता में इजाफा होगा बल्कि राज्य की आधारभूत खेल संरचना के विकास में भी काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। 

यह भी पढ़ें     -     पटना में जेंडर रिस्पॉन्सिव बजटिंग पर राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक, महिला-केंद्रित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष बल

श्रेयसी सिंह ने मधुबनी पेंटिंग्स से सुसज्जित साड़ी और प्रतीक चिन्ह देकर पी.टी.उषा का अभिनंदन किया। इस मुलाकात के दौरान बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण, उप निदेशक हिमांशु सिंह तथा बिहार के दो खेल सलाहकार भी उपस्थित रहे। पी टी उषा से मुलाकात के पूर्व श्रेयसी सिंह ने बिहार खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण, उप निदेशक हिमांशु सिंह के साथ दिल्ली स्थित भारोत्तोलन के हाई परफॉर्मेंस सेंटर का भी दौरा किया। बिहार में भी इस स्तर के सेंटर विकसित करने के उद्देश्य से यहां के सेंटर की गुणवत्ता और प्रशिक्षण के स्तर और सुविधाओं का बारीकी से मुआयना किया। यहां प्रशिक्षण ले रहे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों और उनके प्रशिक्षकों तथा व्यवस्था के अधिकारियों से भी विस्तार से विमर्श कर स्थिति को समझा कि बिहार में कैसे इस स्तर के सेंटर खोले जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें     -     मंथन 2025 का CM नीतीश ने किया उद्घाटन, कहा 'आपलोगों से राज्य को है बड़ी उम्मीद...


Scan and join

darsh news whats app qr