रोहतास सांसद ने की दिशा की बैठक, अधिकारियों को दिए कई निर्देश...
रोहतास: रोहतास के सांसद मनोज कुमार की अध्यक्षता में दिशा की बैठक की गई। बैठक में सांसद ने अधिकारियों को राज्य एवं केंद्र सरकार के द्वारा संचालित जन्कल्यानकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और एक एक आमजन तक पहुँचाने का निर्देश दिया। इस दौरान सांसद ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कृषि क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करते हुए सांसद ने जिला कृषि पदाधिकारी को आदेश दिया कि जिले के किसानों को पर्याप्त मात्रा में उर्वरक (खाद) उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसानों को खाद के लिए परेशान न होना पड़े, अन्यथा संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि स्कूलों में छात्रों के लिए क्लास रूम, शुद्ध पेयजल और क्रियाशील शौचालयों की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। पठन-पाठन के माहौल में सुधार उनकी प्राथमिकता है। 'जीविका' के माध्यम से दिए जाने वाले आर.से.टी. (RSETI) प्रशिक्षण के बारे में सांसद ने कहा कि इसका समाचार पत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार हो, ताकि अधिक से अधिक युवा स्वरोजगार से जुड़ सकें।
जिला कल्याण पदाधिकारी को एकलव्य आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्य की लगातार मॉनिटरिंग करने और इसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया, ताकि अनुसूचित जनजाति के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। बैठक में जिला पदाधिकारी (DM), उप विकास आयुक्त (DDC), अपर समाहर्ता, निदेशक (DRDA) एवं समस्त जिला स्तरीय पदाधिकारी अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों अध्यक्ष, जिला परिषद, सभापति एवं मुख्य पार्षद (नगर परिषद व नगर पंचायत), प्रखण्ड प्रमुख एवं नामित सदस्य उपस्थित थे। सांसद मनोज कुमार ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और निर्धारित समय सीमा के भीतर विकास कार्यों को पूरा करने का निदेश दिया।