अस्पताल जाने के लिए दुष्कर्म पीड़िता से महिला दारोगा ने मांगी लग्जरी गाड़ी, SP का हुआ एक्शन..


Edited By : Arun Chourasia
Friday, May 02, 2025 at 04:47:00 PM GMT+05:30Motihari:- दुष्कर्म पीड़िता को अस्पताल ले जाने के लिए परिजनों से लग्जरी गाड़ी की डिमांड करने वाली महिला दरोगा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. ऑडियो वायरल होने के बाद पूर्वी चंपारण के एसपी ने महिला दरोगा पिंकी कुमारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है और विभागीय कार्रवाई करने की बात कही है.
Sp पूर्वी चंपारण
दरअसल पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था।जिसमें पीड़िता ने हरसिद्धि थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी।थाना में दिए आवेदन के अनुसार नाबालिग लड़की के साथ उसके पड़ोस का लड़का सेराज अंसारी शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया था।इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच करते हुए लड़की के मेडिकल कराने का फैसला किया।
इस केस के आईओ SI पिंकी कुमारी पीड़ित परिवार से मेडिकल जांच करने के लिए वाहन का खर्चा पीड़ित को ही उठाने के लिए अपने नजदीकी एक रिटायर्ड दरोगा से कहवाती है. रिटायर्ड दरोगा ने परिजनों को फोन करके लग्जरी गाड़ी का खर्चा उठाने की बात करता है. इस बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, इसमें आईओ पिंकी के करीबी एक रिटायर्ड दारोगा फोन कहता है कि हम पहले ही कहे थे कि केस में खर्चा तो आएगा ही ,आपको पैसा का दिक्कत था तो केस क्यों किए। इस ऑडियो के वायरल होते ही पूर्वी चंपारण की पुलिस को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगे, बात जल जिले के एसपी स्वयं प्रभात के पास गई उन्होंने तुरंत अरेराज एसडीपीओ से पूरे मामले की जांच करायी.जांच रिपोर्ट के आधार पर महिला एसआई पिंकी कुमारी को अविलंब निलंबित कर दिया है।
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट