darsh news

पत्नी और बेटे ने ही करवाई थी VIP नेता की हत्या, मां बेटे के बीच अवैध...

The VIP leader was murdered by his wife and son.

पटना: पूर्वी चंपारण में VIP नेता हत्या मामले में पुलिस ने एक सप्ताह में खुलासा कर लिया है। पुलिस ने हत्या में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और चार जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिया है। घटना की जानकारी देते हुए रक्सौल के एसडीपीओ मनीष आनंद ने जो खुलासे किये वह काफी चौंकाने वाले थे। 

एसडीपीओ मनीष आनंद ने बताया कि VIP नेता कामेश्वर सहनी की हत्या में उसकी पत्नी और बेटे का ही हाथ है। पुलिस ने शूटर विकास को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में शूटर विकास ने बताया कि मृतक के बेटे और पत्नी ने ही उसे हत्या के लिए कहा था। उसने बताया कि इस मामले में मृतक की पत्नी सोनी निषाद, बेटा सावन निषाद, मनु कुमार उर्फ़ अभिमन्यु और शैलेश सिंह शामिल हैं। गिरफ्तार शूटर के बयान के बाद पुलिस ने छापेमारी कर मृतक VIP नेता की पत्नी और बेटा को गिरफ्तार किया और उनके घर से ही हथियार भी बरामद किया। 

यह भी पढ़ें     -     सारण में दो दिवसीय भोजपुरी साहित्य सम्मलेन का डिप्टी सीएम ने किया उद्घाटन, मढौरा चीनी मिल को लेकर कहा...

एसडीपीओ मनीष आनंद ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हत्या की वजह मृतक की पत्नी और बेटे में अवैध संबंध है। मृतक की पत्नी सोनी निषाद और बेटा सावन निषाद सौतेले मां बेटे हैं और उनके बीच कुछ रिश्ता है जिसकी वजह से उन्होंने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। एसडीपीओ ने बताया कि मनु और विकास का मृतक के साथ पुराना रंजिश भी रहा है। फ़िलहाल पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है। 

यह भी पढ़ें     -     बिहार में फिर बढने लगी है आपराधिक घटनाएं, भागलपुर में दिनदहाड़े बुजुर्ग की...


Scan and join

darsh news whats app qr