कुछ ही मिनटों में राख हो गई जायलो, फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक सब खत्म
नालंदा: नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत खानकाह मोहल्ला में सोमवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क किनारे खड़ी एक जायलो गाड़ी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और वाहन धू-धू कर जलने लगा। आग की तेज लपटें और काले धुएं का गुबार दूर से ही दिखाई देने लगा, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर के समय अचानक गाड़ी से धुआं निकलने लगा और कुछ ही पलों में आग भड़क उठी। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और बाल्टी, पानी व अन्य उपलब्ध संसाधनों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि किसी का भी प्रयास सफल नहीं हो सका। कुछ ही मिनटों में पूरी जायलो गाड़ी आग की चपेट में आ गई।
यह भी पढ़ें: तेज ठंड और कोहरे ने बदला स्कूलों का टाइमटेबल, गया में डीएम ने दिए आदेश
इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी और जायलो गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। आग के बाद गाड़ी का केवल लोहे का ढांचा ही बच सका। जानकारी के अनुसार, जली हुई जायलो गाड़ी खानकाह मोहल्ला निवासी मोहम्मद रिजवान की बताई जा रही है। फिलहाल आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस और दमकल विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई। समय रहते आग आसपास की दुकानों और रिहायशी मकानों तक नहीं पहुंची, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वाहनों की नियमित जांच कराएं और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत संबंधित विभाग को सूचना दें।
यह भी पढ़ें: BPSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन: 300 नंबर लाने के बाद भी नहीं हुआ चयन! आखिर क्या है Weightage का सच?