darsh news

Jehanabad में CDPO कार्यालय में सुपरवाइजर साहिबा की करतूत VIRAL, लोगों से पैसे ऐंठते आया VIDEO

The actions of Supervisor Sahiba in CDPO office in Jehanabad

जहानाबाद जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े ही तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक महिला कुछ कागजात के साथ पैसा ले रही है. वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि, यह वीडियो जिले के मखदुमपुर प्रखंड के सीडीपीओ कार्यालय का है और रुपए ले रही महिला मखदुमपुर सीडीपीओ कार्यालय की सुपरवाइजर सावित्री कुमारी है. दरअसल, जहानाबाद के मखदुमपुर के सीडीपीओ कार्यालय की सुपरवाइजर सावित्री कुमारी पर आरोप है कि, सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं से पैसा उगाही हर महीना करती है, जिसका एक छोटा सा यह वीडियो क्लिप है. 

वायरल वीडियो में स्पष्ट देखा जा रहा है कि, कुछ कागजात के साथ 500 के कई नोट सीडीपीओ कार्यालय मखदुमपुर में तैनात सुपरवाइजर सावित्री कुमारी को दिया जा रहा है और सावित्री कुमारी पैसा गिन रही है. वीडियो वायरल होने के बाद जिले में सनसनी फैल गई है. आए दिन भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर बिहार के अलग-अलग कोने से सरकारी कर्मचारी/पदाधिकारी गिरफ्तार हो रहे हैं लेकिन घूस लेने का सिलसिला थम नहीं रहा है.

पहचान नहीं बताने के शर्त पर एक आंगनवाड़ी सेविका ने बताया कि, सुपरवाइजर पैसा वसूल कर अपने सीनियर को पैसा देती है. इधर, इस वायरल वीडियो को लेकर जब जहानाबाद के एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा को जानकारी दी गई तो उन्होंने बताया कि, उनके संज्ञान में कोई वीडियो नहीं आया है. अगर उन्हें कोई इस तरह का वीडियो प्राप्त होता है तो वे निश्चित तौर पर इसकी जांच कराएंगे और भ्रष्टाचार के सबूत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी.

जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr