darsh news

रणक्षेत्र में बदल गया एयरपोर्ट, कांग्रेस नेताओं के बाहर आते ही कार्यकर्ताओं ने खोया आपा और कर दिया...

The airport turned into a battlefield

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग पर बात नहीं बनी है। घटक दल अब बिना सीट शेयरिंग के ही उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए टिकट बाँटने लगे हैं। कांग्रेस ने अब तक एक भी उम्मीदवार का टिकट फाइनल नहीं किया है। दिल्ली में दो दिन CEC की बैठक में पार्टी के आलाकमान ने कुछ उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई है जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि आज शाम तक कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है। इससे पहले दिल्ली से पटना लौटे बिहार कांग्रेस अध्यक्ष को कार्यकर्ताओं का भारी विरोध झेलना पड़ा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी पर हमला भी किया और बाद में आपस में ही उलझ गए जिसके बाद जम कर लात घूंसे चले।

बुधवार की शाम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू और विधायक दल के नेता शकील अहमद जब पटना पहुंचे तो एयरपोर्ट पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने राजेश राम चोर है, और मुर्दाबाद का नारा लगाना शुरू कर दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जम कर हंगामा किया और राजेश राम को घेर कर उनकी गाड़ी पर हाथ से मारने लगे। सुरक्षाबलों ने किसी तरह भीड़ को बगल कर उनकी गाडी वहां से निकाली जिसके बाद कार्यकर्ता आपस में ही उलझ पड़े और एक दूसरे पर लात मुक्के चलाने लगे।

यह भी पढ़ें   -   चिराग की पार्टी LJPR ने जारी की 14 उम्मीदवारों की सूची, प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी और हुलास पांडेय को भी मिला टिकट...

कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर टिकट बेचने का आरोप लगाया। एक गाड़ी में सवार दो युवतियों ने बताया कि राजेश राम चोर है। उसने बिक्रम विधानसभा सीट पर उस उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया जिसे कार्यकर्ता चाह रहे हैं बल्कि उसने 5 करोड़ रूपये में टिकट बेच दिया है। कार्यकर्ताओं के हंगामे की वजह से एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया। हालांकि सुरक्षाबलों ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया और राजेश राम समेत सभी कांग्रेस नेताओं को एयरपोर्ट से बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें   -   BJP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, इस सीट से मैथिली ठाकुर को मिला टिकट...


Scan and join

darsh news whats app qr