darsh news

गेट्स फाउंडेशन के सहयोग से बिहार में शुरू हुए एक्वाकल्चर और डेयरी ट्रांसफॉर्मेशन प्रोजेक्ट, मत्स्य और डेयरी क्षेत्र...

The aquaculture and dairy transformation project launched in

गेट्स फाउंडेशन के सहयोग से बिहार में शुरू हुए एक्वाकल्चर और डेयरी ट्रांसफॉर्मेशन प्रोजेक्ट, ग्रामीण आजीविका को मिलेगा नया आयाम। मत्स्य और डेयरी क्षेत्र के आधुनिकीकरण से बढ़ेगी किसानों की आमदनी और सशक्त होगी ग्रामीण अर्थव्यवस्था

पटना: किसानों की आय बढ़ाने और ग्रामीण आजीविका को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बिहार सरकार ने मंगलवार को दो अहम कार्यक्रमों की शुरुआत की है। गेट्स फाउंडेशन के सहयोग से शुरू किए गए बिहार एक्वाकल्चर इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम और बिहार डेयरी ट्रांसफॉर्मेशन प्रोजेक्ट से राज्य में डेयरी और मत्स्य क्षेत्र का आधुनिकीकरण होगा। राज्य के डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन मंत्री सुरेंद्र मेहता ने बताया कि बिहार सरकार किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पशुपालन और मत्स्य पालन को सशक्त बनाने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है और “विकसित बिहार” के लक्ष्य की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है।

यह भी पढ़ें      -      स्वास्थ्य विभाग ने 1222 डॉक्टरों को दी प्रोन्नति, 203 आवेदन हुए ख़ारिज...

तकनीक आधारित विकास से डेयरी और मत्स्य क्षेत्र में आएगा बदलाव

मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि गेट्स फाउंडेशन के सहयोग से इन क्षेत्रों में तकनीक आधारित सुधार किए जाएंगे, जिससे राज्य के हजारों किसानों को लाभ मिलेगा। यह पहल सरकार के सात निश्चय–तीन के लक्ष्यों को भी मजबूती प्रदान करेगी। इस मौके पर विभाग की अपर मुख्य सचिव डॉ. एन. विजयालक्ष्मी ने कहा कि गेट्स फाउंडेशन के सहयोग से आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर राज्य में पशुओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने तथा डेयरी और मत्स्य उत्पादन बढ़ाने के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सुधा के उत्पादों का निर्यात अब विदेशों में भी शुरू हो चुका है।

बिहार डेयरी ट्रांसफॉर्मेशन प्रोजेक्ट के माध्यम से चारा सुरक्षा, पशु प्रजनन, दूध की गुणवत्ता और डेयरी उत्पादों के विकास पर ध्यान दिया जाएगा, जबकि बिहार एक्वाकल्चर इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम से मत्स्य क्षेत्र का आधुनिकीकरण और बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित होगा। इन दोनों कार्यक्रमों से सतत आय के नए अवसर सृजित होंगे। इस दौरान विकास आयुक्त मिहिर कुमार सिंह सहित गेट्स फाउंडेशन के प्रतिनिधि एवं विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें      -      BPSC 70वीं संयुक्त मुख्य लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित, इतने अभ्यर्थी शामिल होंगे इंटरव्यू में...


Scan and join

darsh news whats app qr