बड़ी मछली तो बच गई लेकिन घूस लेते रंगे हाथ दबोचा गया पियून, अकाउंट सेटलमेंट के लिए मांगी थी रिश्वत....
सहरसा: बिहार में इन दिनों भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार लगातार जारी है। एक बार फिर एक सरकारी कर्मी घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ है। विजिलेंस की टीम ने छापेमारी कर एक सरकारी कर्मी को 75 हजार रूपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मामला सहरसा का है जहां रिश्वत मांगे जाने की शिकायत पर विजिलेंस की टीम ने एक ढाबे पर छापेमारी कर सेल्स टैक्स कार्यालय के एक चतुर्थवर्गीय कर्मचारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें - बिहार में नौकरी दिए जाने की चर्चा के बीच BPSC ने स्थगित की यह परीक्षा हुई, जानें कब होगी परीक्षा....
घटना के संबंध में निगरानी के डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि सिमरी बख्तियारपुर निवासी टायर दुकान के संचालक सिराजुल हुदा की शिकायत पर छापेमारी कर एक चतुर्थवर्गीय कर्मचारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। निगरानी की टीम के द्वारा पूछताछ में गिरफ्तारी कर्मी ने बताया कि वह संयुक्त आयुक्त प्रवीण क्लुमार के कहने पर घूस की रकम ले रहा था लेकिन निगरानी की टीम ने उसे दबोच लिया। फ़िलहाल निगरानी की टीम गिरफ्तार कर्मी को अपने साथ लेकर पटना चली गई वहीं पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
यह भी पढ़ें - CM नीतीश अचानक पहुंचे पार्टी कार्यालय फिर..., नेताओं से बातचीत के बाद लौट गए अपने आवास....