darsh news

12 की दुल्हन 35 का दूल्हा: महिला एवं बाल सुरक्षा की नियमों की जब उड़ी धज्जियां तो जिला प्रशासन...

The bride is 12 and the groom is 35.

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक 12 वर्ष की बच्ची की शादी उसके मां बाप ने जबरदस्ती तीन गुना अधिक उम्र वाले एक व्यक्ति से करवा दी। मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया और टीम ने आनन फानन में कार्रवाई की। फ़िलहाल टीम बच्ची की माता पिता का काउंसिलिंग किया जा रहा है।

पूर्णिया के कृत्यानंद नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला एवं बाल सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ाने वाली खबर जब जिला प्रशासन तक पहुंची तो आनन फानन में जिला प्रशासन और स्थानीय समाजसेवी की मदद से बच्ची का रेस्क्यू किया गया। अब बाल कल्याण समिति के आदेश पर बच्ची की पढाई और पुनर्वास की व्यवस्था की जा रही है। बताया जा रहा है कि बच्ची के माता पिता ने एक 35 वर्षीय व्यक्ति के साथ 7 जनवरी को जबरदस्ती शादी करवा दी।

यह भी पढ़ें     -      JDU से निकाले गए वरिष्ठ नेता KC Tyagi, राजीव रंजन ने कहा 'लंबे समय से...'

जानकारी मिलने के बाद पूर्णिया के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने जिला मिशन समन्वयक, वन स्टॉप सेंटर के केंद्र प्रशासक और स्थानीय थाना की पुलिस की एक टीम बनाई और मौके महिला विकास निगम के सहयोग से बच्ची को कटिहार से बरामद किया। बच्ची को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से अब उसके पढाई और पुनर्वास की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही प्रशासन की टीम बच्ची के माता पिता की काउंसिलिंग भी कर रही है। बता दें कि गरीबी और अशिक्षा की वजह से बाल विवाह अभी भी जारी है और इस कारण से कई बार नाबालिग बच्चियां ह्यूमन ट्रैफिकिंग की भी शिकार हो जाती हैं।

यह भी पढ़ें     -      दिल्ली से पटना वापस आये RJD सुप्रीमो लालू यादव, इस बात पर झल्ला गई मीसा भारती...


Scan and join

darsh news whats app qr