सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की मिली है धमकी, प्रशासन ने पलट कारवाई करते हुए.......
पटना : सिविल कोर्ट को एक बार फिर उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं। यह ऐसी पांचवीं बार है जब कोर्ट परिसर को निशाना बनाने की बात कही गई है। ताज़ा धमकी के बाद पटना सिविल कोर्ट को एहतियातन बंद कर दिया गया, जबकि न्यायाधीशों, वकीलों, विचाराधीन कैदियों और उनके साथ आए परिजनों को वापस भेजा गया।
गुरुवार सुबह बिहार पुलिस और सिविल कोर्ट रजिस्टार को ई-मेल के जरिए जानकारी दी गई कि पटना और किशनगंज सिविल कोर्ट परिसर में विस्फोट किए जाएंगे। सूचना मिलते ही प्रशासन ने बिना देरी किए पटना सिविल कोर्ट को खाली कराने की कार्रवाई शुरू कर दी। सिविल कोर्ट रजिस्टार की ओर से जारी पत्र में बताया गया कि 8 जनवरी 2026 को रजिस्ट्रार कार्यालय को एक ई-मेल प्राप्त हुआ, जिसमें कोर्ट परिसर के भीतर तीन आरडीएक्स आधारित विस्फोटक उपकरण लगाए जाने की बात कही गई है। इसी के आधार पर बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों से तत्काल परिसर छोड़ने का अनुरोध किया गया।
यह भी पढ़ें: बंद घर में घुसे चोर, लौटकर आई मालकिन तो उड़ चुके थे लाखों
गौरतलब है कि इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। करीब तीन महीने पहले, 16 अक्टूबर 2025 को पटना और बाढ़ सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिससे उस समय भी अफरा-तफरी मच गई थी।
यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर उतरते ही खुल गया राज, विदेशी गांजे के साथ यात्री गिरफ्तार
इतना ही नहीं, 28 अगस्त 2025 को भी पटना सिविल कोर्ट को ई-मेल के माध्यम से धमकी मिली थी। उस संदेश में दावा किया गया था कि न्यायाधीशों के कक्ष और कोर्ट परिसर में विस्फोटक लगाए गए हैं, जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। लगातार मिल रही इन धमकियों को देखते हुए प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू की जांच में जुटी हुई हैं।