कम नहीं हो रहा शीतलहर का प्रकोप, पटना में डीएम ने बच्चों को इस दिन तक दी बड़ी राहत...
पटना: बिहार में इन दिनों शीतलहर का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में लगातार पछुआ हवा और शीतलहर चल रहा है जिससे लोग परेशान हैं। लगातार पड़ रही शीतलहर की वजह से आम जनजीवन से लेकर हर चीज पर प्रभाव पड़ा है। इसे देखते हुए पटना के जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों को एक बार फिर बड़ी राहत दी है।
यह भी पढ़ें - भाजपा को 'बापू' से है नफरत इसलिए..., कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा '10 जनवरी से करेंगे चरणबद्ध आंदोलन'

पटना के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस एम ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। डीएम ने अपने जारी आदेश में कहा है कि ठंड के प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए प्री-स्कूल से 8वीं कक्षा तक के छात्रों की शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगाता हूं। स्कूलों में पठन-पाठन पर 11 जनवरी तक प्रतिबंध रहेगा। वहीं 8वीं कक्षा से ऊपर के कक्षाओं के बच्चों का पठन पाठन कार्य सुबह 10:30 बजे से दोपहर 03:30 बजे तक ही किया जा सकता है। इस आदेश से प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाएं मुक्त होंगी।
यह भी पढ़ें - कोलकाता में ED की बड़ी कार्रवाई, I-PAC पर छापेमारी को ममता बनर्जी ने बताया 'चुनावी दस्तावेजों की चोरी'