darsh news

मकर संक्रांति पर स्नान करने गया था परिवार, अचानक कार में लग गई आग और...

The family had gone to take a bath on Makar Sankranti.

गोपालगंज: गोपालगंज में मकर संक्रांति के अवसर पर नदी में स्नान करने गए लोगों के बीच उस वक्त अफरातफरी मच गई जब नदी किनारे खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और पूरी कार धू धू कर जल गई। हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम और वहां मौजूद लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन कार पूरी तरह से जल गई। घटना गोपालगंज के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया रिवर फ्रंट की है।

यह भी पढ़ें     -     साइकिल से लगी ठोकर तो भीड़ ने अधेड़ की पीट कर दी हत्या, जांच में जुटी पुलिस...

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महारानी गांव निवासी कृष्णा राम अपनी कार में सवार हो कर परिवार के साथ नदी में स्नान करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कार को सड़क किनारे खड़ा कर नदी में स्नान करने चले गए तभी कार में आग लग गई। आगे ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और कार धू धू कर जल गई। हालांकि गनीमत रही कि कार में कोई व्यक्ति सवार नहीं थे अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। फ़िलहाल कार में आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। कार में आग लगने की वजह से मौके पर अफरातफरी मच गई। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम की लाख कोशिशों के बावजूद कार पूरी तरह से जल कर राख हो गई।

यह भी पढ़ें     -     होली की तैयारी में अभी से जुटा BSRTC, 200 बसों में 1 फरवरी से शुरू होगी बुकिंग..


Scan and join

darsh news whats app qr