पांच दिवसीय मंदार महोत्सव का भव्य उद्घाटन, मनोरंजन के लिए की गई है...
बांका: बांका का एतिहासिक पांच दिवसीय मंदार महोत्सव की शुरुआत बुधवार को भव्य रूप में हो गई। मंदार महोत्सव का उद्घाटन सांसद गिरधारी यादव, विधायक रामायण मंडल ने फीता काट कर की। इस अवसर पर आयोजक की तरफ से सभी अतिथियों को पौधा, अंगवस्त्र, मंदार प्रतीक चिह्न एवं बुके देकर सम्मानित किया।
मेले में जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किया है। इसके साथ ही लोगों के मनोरंजन के लिए अजमेरी नाव, रशियन झूला, नागिन शो, सम्राट जादूगर तथा बच्चों के लिए डिज्नीलैंड इत्यादि लगाये गए हैं। मेले में बच्चों के खिलौने की दुकानें भी सज चुकी है। इसके साथ ही सांस्कृतिक मंच भी सजाया गया है जहां बॉलीवुड कलाकार के साथ ही स्थानीय कलाकार अपनी कला का जलवा बिखेरेंगे।
यह भी पढ़ें - मालामाल हो रहे बिहार के पशुपालक, इस तरह से 3 हजार करोड़ रूपये हर वर्ष जा रहा जेब में...
उद्घाटन के अवसर पर 14 जनवरी को बॉलीवुड पार्श्व गायक वासिर देसाई एवं प्रसिद्ध गायिका सुस्वाति मलिक की प्रस्तुति ने माहौल को संगीतमय बना दिया, जिसे देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग उमड़े। मेला अवधि में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था की गई थी। दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, सशस्त्र बल, लाठी बल एवं महिला पुलिस बल की पर्याप्त प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं रेलवे मैदान, सीएनडी खेल मैदान, कामधेनु मंदिर, मंदार विद्यापीठ, वन प्रक्षेत्र बौंसी मुख्य द्वार सहित विभिन्न स्थानों पर पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई है, जबकि कृषि फार्म हाउस के समीप बीआईपी पड़ाव निर्धारित किया गया है।
इस अवसर पर बांका सांसद गिरधारी यादव, विधायक राम नारायण मंडल, मनीष कुमार, जयंत राज, मनोज यादव, पुरणलाल टुडू, बौंसी प्रमुख नीतू हेम्ब्रम, नगर पंचायत बौंसी की मुख्य पार्षद कोमल भारती, उपमुख्य पार्षद गुंजन कुमारी, जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें - मुंबई नहीं अब बिहार बन रहा इस क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र, राजधानी पटना के साथ राजगीर, भागलपुर और मोतिहारी...
बांका से दीपक कुमार की रिपोर्ट