darsh news

15 दिनों तक गांधी मैदान में आमलोग नहीं कर सकेंगे प्रवेश, DM ने जारी किया निर्देश...

The general public will not be allowed to enter Gandhi Maida

पटना: राजधानी पटना के दिल में बसे गांधी मैदान में आमलोगों का प्रवेश रविवार से प्रतिबंधित कर दिया गया है। गांधी मैदान में आमलोगों पर प्रवेश रविवार से शुरू हो कर 25 जनवरी तक के लिए प्रतिबंध लगाया गया है। इस मामले में पटना के जिलाधिकारी सह श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एस एम ने निर्देश जारी किया है।

यह भी पढ़ें     -    अयोध्या राम मंदिर में नमाज पढने की कोशिश कर रहे शख्स को सुरक्षा कर्मी ने पकड़ा, लगाये नारे...

जिलाधिकारी ने अपने निर्देश में कहा है कि 26 जनवरी को राजधानी पटना के गांधी मैदान में वृहद स्तर पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाता है। समारोह को लेकर विभिन्न विभाग गांधी मैदान में अपनी तैयारियां करती हैं, साथ ही परेड का पूर्वाभ्यास भी 11 जनवरी से शुरू किया जायेगा। गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी और परेड के पूर्वाभ्यास के मद्देनजर 11 जनवरी से 25 जनवरी तक गांधी मैदान में आम लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान तैयारी से जुड़े अधिकारी और कर्मी को ही केवल प्रवेश दिया जायेगा जबकि 26 जनवरी को गांधी मैदान आमलोगों के लिए भी खुला रहेगा।

यह भी पढ़ें     -    नीतीश और लालू दोनों को मिलना चाहिए..., तेज प्रताप ने क्या देने की बात की?


Scan and join

darsh news whats app qr