सरकार हत्या करना चाहती है, भागलपुर शिफ्ट होने पर बेटी शिवानी और पत्नी अन्नू शुक्ला ने रोते हुए...
पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव में कई बाहुबली एवं उनके परिवार मैदान में हैं। इन्हीं बाहुबलियों में से एक मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला लालगंज सीट से राजद की टिकट पर मैदान में हैं। शिवानी शुक्ला अपनी मां एवं पूर्व विधायक अन्नू शुक्ला के साथ जनसंपर्क कर रही हैं। इस बीच खबर मिल रही है कि बाहुबली मुन्ना शुक्ला को बेऊर जेल से भागलपुर जेल शिफ्ट कर दिया गया है जिसके बाद उनकी पत्नी अन्नू शुक्ला और बेटी शिवानी शुक्ला दोनों ही रोने लगी और सरकार पर कई आरोप लगाए। राजद प्रत्याशी शिवानी शुक्ला ने तो सरकार पर अपने पिता की हत्या की साजिश रचने तक का आरोप लगा दिया है।
बेटी ने कहा 'हत्या करना चाहती है सरकार'
मीडिया से बात करते हुए शिवानी शुक्ला ने कहा कि उनके पिता जेल में बंद हैं लेकिन सरकार को फिर भी उनसे डर लग रहा है और इसलिए अब उनकी जान लेना चाहती है। सरकार ने उनकी जान मारने की नियत से ही उन्हें भागलपुर जेल शिफ्ट कर दिया है। शिवानी शुक्ला ने कहा कि पहले मीडिया में खबर आई कि आरोप लगाया जा रहा है कि मुन्ना शुक्ला बेऊर जेल में रहते हुए फोन के माध्यम से परिवार से बात करते हैं और इसका असर विधानसभा चुनाव पर पड़ सकता है और फिर उन्हें भागलपुर भेज दिया गया। शिवानी शुक्ला ने सम्राट चौधरी पर भी हमला किया और कहा कि मुरेठा वाले अंकल इतना डर गए हैं कि जेल में बंद व्यक्ति की हत्या की साजिश रचने लगे हैं। सरकार में रहते हुए कुछ काम कर लेते तो आज डरना नहीं पड़ता लेकिन उन्होंने हर जगह सिर्फ शिलान्यास के झूठे बोर्ड लगाए हैं जिसकी वजह से अब डर लग रहा है।
हाथ जोड़ रोते हुए पत्नी ने कहा 'अच्छा नहीं किया'
वहीं दूसरी तरफ बाहुबली मुन्ना शुक्ला की पत्नी ने भी रोते हुए सरकार पर जबरदस्ती करने का आरोप लगाया। उन्होंने रोते हुए मीडिया के आगे हाथ जोड़ कर कहा कि पहले भी वह जेल में ही बंद थे। न किसी से बात कर पाते थे और न किसी से मिल पाते थे लेकिन फिर भी सरकार इतनी डरी हुई है कि उन्हें अब भागलपुर शिफ्ट कर दिया है। सरकार यह अच्छा नहीं कर रही है।