महागठबंधन के चुनाव प्रचार में भी दिख रही है कट्टा और दुनाली की झलक, समस्तीपुर में जम कर गरजे PM मोदी ने कहा...
समस्तीपुर: बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए NDA के नेता ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। गुरुवार को केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनाव प्रचार के लिए बिहार पहुंचे थे तो दूसरी तरफ शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समस्तीपुर के कर्पूरीग्राम में जा कर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि दी उसके बाद उन्होंने समस्मेंतीपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। चुनावी मंच पर प्रधानमंत्री का स्वागत मिथिला परंपरा के अनुसार पाग और मखाना का माला पहना कर स्वागत किया गया।
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैथिली में मिथिला की धरती को प्रणाम किया और कहा कि ई धरती माता सीता आ राजा जनक के तपस्या से पावन बनले ह। हम थानेश्वर मंदिर, बाबा कुशेश्वरनाथ, श्यामा माई, विद्यापति धाम आ संपूर्ण मिथिला के अस्थाकल के श्रद्धापूर्वक नमन करे छि। इसके बाद पीएम मोदी ने चुनावी भाषण शुरू करते हुए कहा कि बिहार में चुनावी बिगुल बज चूका है और पूरा बिहार कह रहा है फिर एक बार सुशासन सरकार। जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार। PM मोदी ने कहा कि मैंने अपनी जिन्दगी गुजरात में बिताई और दिवाली के दो दिन बाद इसके आधे लोग भी इकट्ठे करने हों तो मैं नहीं कर सकता है लेकिन आप इतनी बड़ी संख्या में यहां जुटे हैं यह एक प्यार है और मेरे लिए बहुत बड़ी शक्ति है।
PM मोदी ने जीएसटी बचत उत्सव का भी खूब आनंद ले रहे हैं और कल से छठी मैया का महापर्व भी शुरू होने जा रहा है। ऐसे व्यस्त समय में भी आप इतनी विशाल संख्या में यहां आये हैं, समस्तीपुर का यह माहौल, मिथिला का मूड उसने पक्का कर दिया है कि नई रफ्तार से चलेगा बिहार, जब फिर आएगी NDA सरकार। पीएम ने कहा कि आज मैंने कर्पूरी ठाकुर को नमन किया और यह उनकी ही देन है कि हम लोग आज मंच पर खड़े हैं। आजाद भारत में गरीब और वंचितों को अवसर से जोड़ने में जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की बड़ी भूमिका रही है। वह मां भारती के अनमोल रत्न थे और हमारी सरकार को उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने का मौका मिला।
यह भी पढ़ें - बिहार में विकास के लिए फिर से चुनिए NDA सरकार, समस्तीपुर में CM नीतीश ने...
PM मोदी ने कहा कि हमने गरीब और पिछड़ों को आगे बढ़ाया, हमने सामान्य वर्ग के गरीब लोगों को भी आरक्षण दिया और आगे बढ़ाया। पहले गरीब और पिछड़ों को आरक्षण नहीं था हमने उन्हें दिलाया। ये जो संविधान लेकर घूमते थे उनकी सरकार में गरीब और पिछड़ों को हक नहीं मिलता था। कर्पूरी बाबू मातृभाषा में पढाई के हिमायती थे, NDA सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा निति में स्थानीय भाषा में पढाई पर बल दिया है। अब गरीब, वंचित परिवार का बेटा भी अपनी भाषा में पढाई कर सकता है, परीक्षा दे सकता है। हम जननायक की प्रेरणा से सुशासन को समृद्धि में बदल रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ राजद और कांग्रेस वाले क्या कर और कह रहे हैं यह आप ज्यादा जानते हैं। हजारों करोड़ रूपये के घोटाले में जमानत पर चलने वाले ये लोग हैं वह चोरी के मामले में जमानत पर हैं। उनकी चोरी की आदत ऐसी है कि अब जननायक की उपाधि की चोरी में जुटे हैं।
PM ने कहा कि बिहार के लोग जननायक कर्पूरी ठाकुर का यह अपमान कभी नहीं सहेंगे। जब नियत साफ हो, नेतृत्व का विजन स्पष्ट हो और नीतियां देशहित और जनहित में हो तो जनता भरपूर आशीर्वाद देती है। बीते 11 वर्षों में हमने देखा है कि एक के बाद एक राज्यों में भाजपा और NDA को बार बार अवसर दिया है। मैं आपको हकीकत बताना चाहता हूँ कि अभी महाराष्ट्र को देखिये, वहां की जनता ने पहले से अधिक प्रचंड जनादेश दे कर हमारी सरकार बनाई। अभी हरियाणा में भी यही हुआ, और जनता ने तीसरे कार्यकाल के लिए पहले से अधिक सीटें दी, मध्य प्रदेश में भाजपा कई सैलून से सरकार चला रही है। यही हमने गुजरात, उत्तराखंड में देखा। यूपी - उत्तराखंड में हर पांच वर्ष में सत्ता बदलने की परंपरा बन गई थी लेकिन जनता ने दुबारा मौका दिया। इसका साफ मतलब है कि NDA मतलब सुशासन, जनता की सेवा और विकास की गारंटी।
PM मोदी ने कहा कि बिहार में इस बार भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA जीत के अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाला है। इन चुनाव में बिहार NDA को अब तक का सबसे बड़ा जनादेश देगा, यह साल 2005 का अक्टूबर महिना ही था जब बिहार ने जंगलराज से मुक्ति पाई थी। नीतीश जी के नेतृत्व में NDA का सुशासन शुरू हुआ था लेकिन उस दौर में दस साल तक केंद्र में कांग्रेस राजद की सरकार रही। उन्होंने नीतीश जी के सामने भांति भांति के रोड़े अटकाए, बिहार का नुकसान करने में दिल्ली में बैठी राजद-कांग्रेस की सरकार ने दस साल तक कोई कमी नहीं की। राजद बिहार के आपलोगों से बदला लेती रही कि आपने नीतीश जी को वोट क्यों दिया, हालत तो यह थी कि राजद वाले कांग्रेस को आये दिन धमकी देते थे कि अगर बिहार में आपने नीतीश जी की एक भी बात मानी, बिहार में कोई प्रोजेक्ट दिया तो राजद कांग्रेस को समर्थन नहीं देगी और सरकार गिर जाएगी।
यह भी पढ़ें - ना-ना करते हां कैसे कर बैठी? आखिर ऐसा क्या हुआ कि कांग्रेस ने तेजस्वी और सहनी को मान लिया CM और डिप्टी सीएम फेस...
नीतीश जी, सुशील मोदी जी, रामविलास पासवान जी, जीतन राम मांझी जी, चिराग सबके साथ मिल कर रात दिन काम किया और बिहार को बड़ी मुसीबत से निकाला है। अब 2024 के बाद से बिहार में विकास का एक नया दौर शुरू हुआ है। आज बिहार का ऐसा कोई कोना नहीं है जहाँ विकास का कोई न कोई काम नहीं हो रहा हो। आप कहीं भी चले जाइये केंद्र या राज्य का कोई न कोई काम होता दिखाई देगा। NDA सरकार ने बिजली, पानी, गैस कनेक्शन, सड़क को सिर्फ सुविधा नहीं मानती बल्कि यह सशक्तिकरण और समृद्धि का द्योतक है। इससे गरीबों को रोजगार मिलता है, किसानों के उत्पाद समय से बाजार तक पहुंच पाती है तो किसान समृद्ध होते हैं।
PM मोदी ने मौजूद लोगों से मोबाइल निकलवा कर उसका टोर्च जलवाया और कहा कि अब आप मुझे बताइए, जब इतनी लाइट है, हरेक के हाथ में लाइट है तो लालटेन चाहिए क्या? पूरा देश आपको सुन रहा है, देख रहा है, बिहार को लालटेन और उसके साथी नहीं चाहिए। ये NDA की ही सरकार है जिसने गाँव गाँव में इन्टरनेट पहुंचाया और डाटा इतना सस्ता कर दिया। बड़े बड़े देशो में आज भी 1 जीबी डाटा 100 से डेढ़ सौ रूपये में आता है और आपके इस चाय वाले ने पक्का कर दिया है कि एक कप चाय से महंगा नहीं होगा। इस सस्ते डाटा का सबसे अधिक फायदा बिहार के नौजवानों ने उठाया है। रील्स के माध्यम से क्रिएटिविटी दिख रही है। बिहार के बहुत युवा इन्टरनेट से अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं। मिथिला का एक क्षेत्र खेती, पशुपालन और मछली पालन के लिए जाना जाता है। आप कहते भी हैं पग पग पोखर, माछ मखान, सरस बोल मुस्की मुस्कान।
PM ने कहा कि जहाँ पग पग पोखर हैं उस राज्य में दूसरे राज्यों से मछली आती थी। मैंने 2013 में कहा था कि बिहार में इतना पानी है फिर भी मछली दूसरे राज्यों से क्यों आये। 2014 में केंद्र सरकार बनने के बाद हमने पीएम मत्स्य संपदा योजना शुरू की और मछुआरे को भी किसान क्रेडिट कार्ड दिया और बिहार के मछली पालको का, नीतीश जी के टीम का अभिनंदन करना चाहता हूँ। बीते एक दशक में बिहार में मछली उत्पादन करीब दोगुना हो गया है और जो राज्य मछली का आयातक था आज बड़ी मात्रा में दूसरे राज्यों को भेज रहा है
यह भी पढ़ें - बाहुबली हम नहीं बल्कि जनता..., सूरजभान सिंह ने अनंत सिंह के बयान पर...
PM मोदी ने कहा कि हर बिहारी का सपना, मोदी का संकल्प है। आप जैसा समृद्ध बिहार चाहते हैं, NDA वैसा ही बिहार बनाने के लिए ईमानदारी से जुटी है। हमारे लिए बिहार के नौजवानों का सुनहरा भविष्य प्राथमिकता है लेकिन आप राजद और कांग्रेस से ऐसी उम्मीद नहीं कर सकते। उन्हें अपने परिवारों के राजनीतिक भविष्य की ही चिंता है इसलिए वे आज बिहार के नौजवानों के सामने झूठ के नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। सोचते हैं कि इनके झूठ पर बिहार का युवा विश्वास कर लेगा। मत भूलो, यह आर्यभट्ट की धरती है, बिहार का नौजवान सारा गुना गणित समझता है। राजद और कांग्रेस का विकास से 36 का नाता है और विकास के लिए सबसे अधिक जरूरी है कानून व्यवस्था।जहाँ राजद जैसे दल हो वहां कानून व्यवस्था हो ही नहीं सकती। हत्या, फिरौती, अपहरण उद्योग के रूप में फले फुले, राजद के राज में बिहार के कई पीढ़ी बर्बाद हो गई। उनके कुशासन की सबसे बड़ी भुक्तभोगी महिलाऐं, नौजवान, पिछड़े, अति पिछड़े और दलित रहे। इनके लिए उस वक्त पुलिस थाने के दरवाजे बंद थे। राजद के जंगलराज में नक्सलवाद, माओवादी आतंक भी खूब फला फुला। एक समय था जब बिहार के डेढ़ दर्जन से अधिक जिले माओवादी आतंक से प्रभावित थे। लोगों का दिनदहाड़े बाहर निकलना मुश्किल था। सैकड़ों लोगों की जान गई। 2014 में NDA को दिल्ली में अवसर दिया और हमने संकल्प लिया कि देश के नौजवानों को माओवादी से मुक्ति दिला कर रहूँगा और हमने नक्सलियों और माओवादियों की कमर तोड़ दी है और जल्द ही देश इनसे मुक्त हो जायेगा।
PM मोदी ने कहा कि आज मैं आपको राजद और कांग्रेस के बारे में बताना चाहता हूँ कि ये जिन लोगों को चुनाव लडवा रहे हैं उससे साफ होता है कि ये पुराने दिन वापस लाना चाहते हैं। जमीन पर इनके प्रचार को सुनिए तो जंगलराज ही याद आएगा। अभी से ये लोग छर्रा, कट्टा, दुनाली और घर से उठा लेने की धमकी देने लगे हैं। इनका प्रचार इन्हीं धुनों पर चल रहा है इसलिए सावधान और सतर्क रहना है। इस चुनाव में भी जंगलराज वालों का डिब्बा गोल करना जरूरी है। महिलाओं की गरिमा, बहनों और बेटियों का जीवन आसान बनाना हमारी प्राथमिकता में है। हमारी लखपति दीदी योजना ने महिलाओं को ताकत दी है। आज जब बिहार सुशासन से समृद्धि की यात्रा पर निकली है तो महिलाओं की जिम्मेवारी बढ़ गई है।
मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि 14 नवंबर के बाद जब फिर से हमारी सरकार बनेगी तो लाखों महिलाओं को और अधिक प्रोत्साहन दिया जायेगा। मिथिला के आप सभी लोग तो गर्व से कहते हैं कि जगत में हमरा सबके आन, मिथिला छारी जगत में आहां के दूल्हा छथिन भगवान। इसलिए जब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना तो पूरा देश, बिहार और मिथिला उत्सव में डूब गया। महर्षि बाल्मीकि और निषाद राज के मंदिर भी भगवान मंदिर की तरह ही शान से भव्य धाम बनाया गया और अब आपकी ख़ुशी भी दोगुनी हो रही है। पुनौरा धाम में माता जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है जो जल्द ही पूरा हो जायेगा। हमारी सरकार मैथिली को, मिथिला कला को आगे बढ़ाने में जुटी है। सरकार ने देश के संविधान का माता सीता की भाषा मैथिली में संविधान का अनुवाद करवाया है।
हम बिहार की धरोहर को रोजगार से भी जोड़ रहे हैं, यहां रामायण सर्किट, बुद्ध सर्किट, धरोहर आधारित पर्यटन हब विकसित किये जा रहे हैं जिससे युवाओं को रोजगार के मौके मिलेंगे। अब बिहार रुकेगा नहीं, भाजपा और NDA के कार्यकर्त्ता से मेरी गुजारिश है कि आप ऐसे ही परिश्रम करते रहिये। जहाँ लठबंधन वाले एक दूसरे को निपटाने में जुटे हैं आप बूथ मजबूत करते रहिये। हरियाणा, महाराष्ट्र की तरह बिहार में भी दोहराना है। भाजपा, जदयू, लोजपा(रा), हम और रालोमो मंच पर है, जिसका भी उम्मीदवार मैदान में है हमें उसे विजयी बनाने के लिए पूरी ताकत लगनी है। हमें पक्का करना है कि 6 और 11 नवम्बर को हर समर्थक पोलिंग बूथ पर जरुर पहुंचे। आप सभी याद रखना 6 नवम्बर को पहले मतदान फिर जलपान। इस बार हमें वोटिंग और विजय का भी नया रिकॉर्ड बनाना है।
यह भी पढ़ें - बक्सर के सांसद ने BJP पर लगाये गंभीर आरोप, कहा 'कानून को ताक पर रख कर...'