darsh news

सिंदूरदान से पहले शादी के मंडप से दूल्हा हुआ फरार, वजह जान हैरान हुआ दुल्हन परिवार..

The groom absconded from the wedding venue before Sindoordaa

Motihari:- शादी समारोह के दौरान दूल्हे की अजीबोगरीब हरकत सामने आई है, जिसकी चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. सिंदूरदान से पहले दूल्हा शादी के मंडप से  फरार हो गया.
यह मामला पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के निमोइया गांव का है. एक शादी समारोह में दूल्हा अनोज कुमार सिंदूरदान से ठीक पहले फरार हो गया। वह पेशाब करने के बहाने मंडप से बाहर निकला और भाग गया. शादी के मंडप से दूल्हा के भागने की सूचना मिलते ही  पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। बाद में पता चला कि दूल्हा भागकर अपने घर पहुंच गया है।

जब दुल्हन पक्ष के लोग वहां पहुंचे तो दूल्हे ने बताया कि वह किसी और लड़की से प्रेम करता है, जिसके कारण वह इस शादी से खुश नहीं था। वधू पक्ष के लोगों ने दूल्हे को पकड़कर निमोइया लाया और स्थानीय सरपंच रामनरेश यादव के समक्ष पंचायत बैठाई गई। सरपंच ने फैसला सुनाया कि दूल्हा किसी और से प्रेम करता है, इसलिए शादी नहीं होगी, लेकिन वर पक्ष को लड़की वाले को शादी में हुए खर्चे को लौटाना होगा,जिसके बाद दूल्हा क़ो उनके परिवार और गांव के लोगों ने काफी खरी-खोटी सुनाई, उसके बाद दूल्हा शादी करने को मान गया और दोनों पक्षों की सहमति से शादी संपन्न हो गई। अभी शादी और दूल्हे की अजीबोगरीब हरकत की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है.
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr