darsh news

शिक्षक दिवस पर सम्मानित हो चुके हेडमास्टर पर लगा ये गंभीर आरोप, स्कूल पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों ने...

The headmaster, who had been honored on Teacher's Day, is no

जहानाबाद: लोग अपने बच्चे को शिक्षा और संस्कार पाने के लिए स्कूल भेजते हैं इतना ही नहीं शिक्षक को हमारे समाज में भगवान की श्रेणी में रखा जाता है लेकिन कुछ शिक्षक ऐसे होते हैं जिनकी करतूत से न सिर्फ शिक्षक बल्कि पूरा समाज कलंकित हो जाता है। ऐसा ही कुछ सामने आया है जहानाबाद से जहां स्कूल के प्रधानाध्यापक पर गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप के साथ ही ग्रामीण अचानक स्कूल में पहुंच गए और हंगामा करने लगे। ग्रामीणों के हंगामे की वजह से स्कूल परिसर में अफरातफरी का माहौल हो गया।

मामला जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय मल्ह्चक का है जहां बुधवार को अचानक दर्जनों की संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंचे और हंगामा करने लगे। लोगों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार पर गंभीर आरोप लगाये और कहा कि उन्होंने 6ठी कक्षा की कई छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की है। मामले की जानकारी मिलने के बाद स्कूल मौजूद अन्य शिक्षक चौंक गए। हालांकि इस दौरान प्रधानाध्यापक संजय कुमार विद्यालय में अनुपस्थित थे। इस दौरान विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुनीता ने कहा कि उन्हें इन घटनाओं की जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें     -      एक जिले में 32 हजार लोगों को एक साथ खाली करना पड़ेगा जमीन, अवैध तरीके से कब्ज़ा कर वर्षों से रह रहे हैं...

लोगों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग कर जम कर हंगामा किया। हंगामे की वजह से विद्यालय में चल रही परीक्षा को भी स्थगित करना पड़ा। बताया जा रहा है कि आरोपी प्रधानाध्यापक शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य सरकार की तरफ सम्मानित भी किये जा चुके हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस पहुंची और लोगों को किसी तरह से शांत करवाया। मामले में फोन पर बातचीत के दौरान आरोपी प्रधानाध्यापक ने सारे आरोपों से इंकार कर दिया और कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। उन्होंने विद्यालय में लगे सीसीटीवी फूटेज जांच करने की भी बात कही और कहा कि अगर इस मामले में निष्पक्ष जांच की जाये। वहीं सदर थाना के थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने कहा कि अभी तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत के बाद कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें     -      'लापता' सोशल मीडिया पर BJP ने तेजस्वी यादव की शुरू की खोज, लिखा 'अंतिम बार...'


Scan and join

darsh news whats app qr