darsh news

स्वास्थ्य विभाग ने 1222 डॉक्टरों को दी प्रोन्नति, 203 आवेदन हुए ख़ारिज...

The health department has promoted 1222 doctors.

पटना: स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के 1,222 चिकित्सक एवं चिकित्सक शिक्षकों को एश्योर्ड करियर प्रमोशन (ACP) और डायनमिक एश्योर्ड करियर प्रमोशन (DACP) का लाभ प्रदान करने की अधिसूचना जारी कर दी है। यह अधिसूचना 16 दिसंबर 2025 को विभागीय वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है। यह अनुशंसा राज्य विकास आयुक्त की अध्यक्षता में 28 नवंबर 2025 को हुई बैठक में की गई थी। बैठक में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत नियमित चिकित्सक एवं चिकित्सक शिक्षकों को उनकी सेवा अवधि के आधार पर ACP/DACP का लाभ देने पर सहमति बनी थी। उसी के आलोक में मंगलवार को कुल 1,222 चिकित्सक शिक्षकों को प्रोन्नति प्रदान की गई।

यह भी पढ़ें     -     BPSC 70वीं संयुक्त मुख्य लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित, इतने अभ्यर्थी शामिल होंगे इंटरव्यू में...

जारी आदेश के अनुसार, 610 चिकित्सक/चिकित्सक शिक्षकों को लेवल-11 (ग्रेड पे 6,600), 410 को लेवल-12 (ग्रेड पे 7,600), 131 को लेवल-13 (ग्रेड पे 8,700) तथा 71 चिकित्सक/चिकित्सक शिक्षकों को लेवल-14 (ग्रेड पे 10,000) का लाभ दिया गया है। वहीं, 203 चिकित्सक/चिकित्सक शिक्षकों के आवेदन विभिन्न कारणों से अविचारणीय पाए गए हैं। इससे संबंधित अधिसूचना भी विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है।

यह भी पढ़ें     -     सड़क निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही की तो..., निरीक्षण के लिए पहुंचे सचिव ने...


Scan and join

darsh news whats app qr