नहीं कम हो रहा भीषण ठंड का प्रकोप, DM ने इस दिन तक स्कूल बंद करने का जारी किया आदेश...
पटना: पूरा देश और दुनिया नए वर्ष के स्वागत की तैयारी में जुटा हुआ है इस बीच बिहार में ठंड का प्रकोप पूरी तरह से हावी है। पूरे बिहार में इन दिनों शीतलहर का प्रकोप चल रहा है और इसे देखते हुए पटना के जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों को बड़ा तोहफा दिया है। पटना के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस एम ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
यह भी पढ़ें - बिहार में ले सकते हैं कश्मीर के डल झील का आनंद, कम खर्च में बिहार के इन जगहों पर कर सकते हैं NEW YEAR का स्वागत...
डीएम ने अपने जारी आदेश में कहा है कि ठंड के प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए प्री-स्कूल से 8वीं कक्षा तक के छात्रों की शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगाता हूं। स्कूलों में पठन-पाठन पर दो जनवरी तक प्रतिबंध रहेगा। वहीं 8वीं कक्षा से ऊपर के कक्षाओं के बच्चों का पठन पाठन कार्य सुबह 10 बजे से दोपहर 03:30 बजे तक ही किया जा सकता है। इस आदेश से प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाएं मुक्त होंगी।
यह भी पढ़ें - इंटर का प्रक्टिकल परीक्षा 10 जनवरी से, बोर्ड ने जारी किया एडमिट कार्ड...